img-fluid

कनाडा : भारतीय फिल्मों को बनाया जा रहा निशाना? थिएटर में पेट्रोल छिड़क लगाई आग…

October 03, 2025

ओटावा. कनाडा (Canada) में अब भारतीय फिल्मों (Indian films) को निशाना बनाया जा रहा है। दरअसल कनाडा के ओंटारियो के ओकविले में एक फिल्म थिएटर (Theatre) में आगजनी करने की घटना सामने आई है। वहीं एक अन्य घटना में फिल्म थिएटर के दरवाजे पर गोलियां चलाई गईं। गनीमत रही कि दोनों हादसों में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। गौरतलब बात ये है कि जिन थिएटर पर हमले किए गए, उनमें भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग हो रही थी। ऐसे में आशंका है कि कनाडा में भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग को प्रभावित करने के लिए ये लक्षित हमले किए जा रहे हैं। इन घटनाओं के पीछे खालिस्तानियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।

पहले आगजनी हुई फिर गोलीबारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओकविले के थिएटर में आगजनी बीती 25 सितंबर को की गई, जब दो नकाबपोश लोगों ने थिएटर के मुख्य गेट पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी, जिससे थिएटर को काफी नुकसान हुआ। यह घटना देर रात हुई, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हमले के वक्त थिएटर में कोई नहीं था, जिससे कोई घायल नहीं हुआ। इसके एक हफ्ते बाद 2 अक्तूबर को एक संदिग्ध ने फिल्म थिएटर के गेट पर गोलीबारी की। पुलिस का मानना है कि दोनों घटनाएं लक्षित हैं और पुलिस घटनाओं की जांच में जुटी है। थिएटर के सीईओ ने बताया कि भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग करने के लिए पहले भी उनके थिएटर पर हमले हुए हैं।


भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग रोकी गई
इस घटना के बाद वहां लोगों में डर का माहौल है। मौजूदा हालात को देखते हुए थिएटर ने एहतियातन दो भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग रोक दी है। थियेटर प्रबंधन का कहना है ‘हम झुकना नहीं चाहते, लेकिन स्टाफ और दर्शकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।’ इससे पहले भी कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया और टोरंटो में भी भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग करने वाले थिएटर्स को निशाना बनाया गया।

Share:

  • IAF प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- पाक के पांच लड़ाकू विमान मार गिराए

    Fri Oct 3 , 2025
    नई दिल्ली. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल (IAF chief ) अमर प्रीत सिंह (Amar Preet Singh) ने गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को हाल के वर्षों की सबसे महत्वपूर्ण सैन्य कार्रवाई बताते हुए कहा कि इस ऑपरेशन ने भारत की मजबूत वायु रक्षा क्षमताओं और संयुक्त सेवा योजना को प्रदर्शित किया। वायुसेना प्रमुख ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved