
भुवनेश्वर। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि ढाका में आगामी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) दूसरी श्रेणी के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और मुख्य टीम में दावा पेश करने का उचित मंच प्रदान करेगी।
टूर्नामेंट पहले पिछले साल आयोजित किया जाना था जिसे कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया था। अब यह 14 से 22 दिसंबर तक होगा। इस साल के शुरू में टीम के ऐतिहासिक ओलंपिक कांस्य पदक विजयी अभियान के बाद यह भारत का पहला टूर्नामेंट होगा।
मनप्रीत ने रवानगी से पहले कहा, ‘टोक्यो ओलंपिक टीम में शामिल करीब 10 खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। यह उन खिलाड़ियों के लिए शानदार मौका है जो बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में प्रदर्शन करने के लिए मौका मिलने का इंतजार कर रहे थे। यह उनके लिएअपनी प्रतिभा और जज्बा दिखाने का अच्छा मंच होगा।’
गत चैंपियन भारत शुरुआती दिन कोरिया के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा। इसके बाद उसकी भिड़ंत जापान, मलयेशिया, पाकिस्तान और मेजबान बांग्लादेश से होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved