
इंदौर। सांवेर क्षेत्र में कंटेनर की टक्कर के बाद एक कार खाई में गिर गई। घटना में कार सवार दो भाइयों की मौत हो गई। कार में अन्य युवक भी सवार थे, जो घायल हुए हैं।
सांवेर पुलिस ने बताया कि घटना धर्माट रोड की है। चंद्रावतीगंज क्षेत्र की शिक्षक कॉलोनी में रहने वाले 24 वर्षीय सौरभ बौरासी भाई हर्ष और अन्य के साथ इंदौर से चंद्रावतीगंज की ओर जा रहे थे। दो भाइयों के अलावा दो और युवक कार में थे। रास्ते में तराना के पास एक प्याज से भरा कंटेनर पहले से पलटा हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि इनकी कार कंटेनर से टकराई और खाई में जा गिरी। ग्रामीण जब कार के पास पहुंचे, तब तक दोनों भाइयों की मौत हो चुकी थी और साथी युवक घायल थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

युवक को महू में गोली मारी…
शहर के एक युवक को महू में किसी ने गोली मारी दी। वह दोस्त को छोडऩे के लिए गया था। छत्रीपुरा पुलिस लाइन के पास रहने वाले शुभम पिता सुनील को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कल वह बाइक से महू में रहने वाले दोस्त को छोडऩे गया था। शुभम का कहना है कि उसे दो युवकों ने घेर लिया और पैर पर हमला कर दिया। वह इंदौर लौटा तो उसे पता चला कि उसके पैर में किसी ने गोली मार दी। उधर, महू टीआई राहुल शर्मा का कहना है कि युवक को किसने गोली मारी इसका पता लगाया जा रहा है। साथ ही इस बात की जांच की जा रही है कि शुभम जो कहानी बता रहा है कि उसमें कितनी सच्चाई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved