
मुंबई। बॉलीवुड कॉमेडियन (bollywood comedian) कपिल शर्मा (Kapil Sharma) यूं तो लोगों को एंटरटेन (entertainment) करने का काम करते हैं मगर कभी-कभी एक्टर कंट्रोवर्सी (Controversy) समेत अन्य खबरों के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं. पिछले साल कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने एक फ्रॉड के मामले (fraud Case) में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया (Car Designer Dilip Chhabria) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. अब इस मामले में बड़ा एक्शन भी ले लिया गया है. कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के बेटे बोनीटो छाबड़िया को अब गिरफ्तार (Bonito Chhabria arrested) कर लिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved