
रतलाम। सुबह-सुबह-दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक सडक़ हादसा हुआ, जिसमें एक्सप्रेस-वे से बेकाबू होकर एक एक्सयूवी कार खाई में गिर गई, जिसके चलते पांच लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आई है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई, लेकिन जिस गाड़ी में यह सवार थे वह महाराष्ट्र पासिंग होने से आशंका जताई जा रही है कि मृतक महाराष्ट्र के रहने वाले होंगे।
हादसा रतलाम जिले के रावटी थाना अंतर्गत भीमपुरा गांव के पास माही नदी ब्रिज के पहले हुआ। सुबह करीब साढ़े 7 बजे एमएच03-ईएल-1388 कार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रैलिंग तोडक़र नीचे जा गिरी। प्रारंभिक जानकारी में यह बात सामने आ रही है कि कार में महाराष्ट्र और गुजरात के लोग सवार थे तथा वे दिल्ली से मुंबई की ओर जा रहे थे। पुलिस की ओर से मृतकों के शव रतलाम मेडिकल कालेज भेजे गए हैं। रावटी पुलिस के मुताबिक मृतकों के बारे में फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है और न ही यह स्पष्ट हो पाया कि हादसा कैसे हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved