img-fluid

तबेले में आग, मवेशी जिंदा जलकर मरे

January 22, 2023

  • सुबह-सुबह नावदापंथ क्षेत्र में घटना-आग बुझाने गई गाड़ी कीचड़ में फंसी

इन्दौर। चन्दन नगर क्षेत्र के अन्तर्गत नावदापंथ ग्राम विश्नावदा में आज तडक़े एक तबेले में आग लगने के कारण पांच मवेशी जिंदा जल गए, वहीं पास का एक मकान भी आग की चपेट में आ गया। मिली जानकारी के अनुसार विश्नावदा के अन्तर्गत हिम्मतगढ़ कोल्ड स्टोरेज के पास बने एक तबेले में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि आग देर रात लगी थी और धीरे-धीरे चारों तरफ फैल गई।


सुबह 6 बजे तबेले के मालिक कैलाश को खबर लगी तो वह मौके पर पहुंचे, तब तक तबेले में बंधे मवेशी जिनमें दो गायें, भैंस, केड़ी, एक पाड़ा सहित पांच मवेशी आग में झुलसकर मर गए। शेड भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ा भी कीचड़ में फंस गई थी, जिन्हें बामुश्किल बाहर निकाला गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसने पास के एक मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड ने 5 हजार लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पाया।

Share:

  • इंदौर में जमीन की धोखाधड़ी पर कोर्ट गंभीर

    Sun Jan 22 , 2023
    इंदौर।  इंदौर शहर में कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर भूमि विक्रय की समरूप घटनाओं में हुई बढ़ोतरी और ऐसी घटनाओं से समाज पर पड़ रहे व्यापक प्रभाव के साक्षेप, आरोपी के प्रति कोई भी न्यायिक उदारता का बरता जाना विधिसम्मत एवं न्यायानुमत प्रतीत नहीं होता है। यह कहते हुए यहां की सेशन कोर्ट ने फर्जी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved