img-fluid

CBI ने बैंक फ्रॉड केस में अपने ही Headquater में की तलाशी, जाने पूरा मामला

January 15, 2021


नई दिल्‍ली । केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम ने नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में तलाशी की है. सीबीआई को अपने कुछ अधिकारियों जिसमें दो डीएसपी भी शामिल हैं, उनपर रिश्वत लेने का शक है. सीबीआई को शक है कि इन अधिकारियों ने बैंक फ्रॉड के आरोपी से घूस लिया. गुरुवार सुबह से सीबीआई दिल्ली, गाजियाबाद समेत कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है.

सीबीआई ने गाजियाबाद में सीबीआई अधिकारी के परिसर में छापा मारा था. ये अधिकारी वर्तमान में सीबीआई अकादमी में तैनात हैं. जांच एजेंसी ने गाजियाबाद में सीबीआई अकादमी में तैनात डीएसपी रैंक के अधिकारी आरके ऋषि सहित चार अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अन्य तीन डीएसपी आरके सांगवान और बीएसएफसी (बैंकिंग सुरक्षा) के दो अधिकारी हैं.

सीबीआई ने पद के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के एक मामले में इन अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने बैंक फ्रॉड की आरोपी कंपनियों को मदद पहुंचाई. एजेंसी ने कुछ अधिवक्ताओं और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. इन सीबीआई अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी गुरुवार सुबह शुरू हुई. एंटी करप्शन यूनिट द्वारा सीबीआई के एक परिसर में भी तलाशी की गई.

सीबीआई के प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा कि गुरुवार को दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, मेरठ और कानपुर के 14 ठिकानों पर छापेमारी की गई. इससे पहले सीबीआई ने बुधवार को रिश्वतखोरी के दो अलग-अलग मामलों में दिल्ली पुलिस के दो हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया था. इनमें से एक कनॉट प्लेस में तैनात था जबकि दूसरे की तैनाती भजनपुरा थाने में थी. सीबीआई के मुताबिक, नई दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में तैनात हेड कांस्टेबल अजीत शर्मा को दो गैर सरकारी व्यक्तियों राकेश गुप्ता और लाला के साथ गिरफ्तार किया गया था.

कांस्टेबल अजीत शर्मा पर आरोप है कि उसने शिकायतकर्ता से नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में सड़क के किनारे अपनी दुकान चलाने के लिए रिश्वत की मांगी थी. सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी ने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल अजीत शर्मा को शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एक अन्य व्यक्ति के साथ जाल में फंसाया और उसे गिरफ्तार कर लिया.

Share:

  • किसे Vaccine लगाना और किसे नहीं, मोदी सरकार के राज्यों को निर्देश

    Fri Jan 15 , 2021
    नई दिल्‍ली । स्‍वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने राज्यों को दोनों टीकों (Covshield and covaxine) के लिए एक व्यापक फैक्ट शीट भेजी हैं- जिसमें वैक्सीन रोलआउट, फिजिकल स्पेसिफिकेशन, खुराक, कोल्ड चेन स्टोरेज की आवश्यकताओं, मतभेद और हल्की AEFIs (टीकाकरण के बाद प्रतिकूल घटना) के बारे में जानकारी शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved