
नई दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड Central Board of Secondary Education (सीबीएसई) CBSE ने कोरोना (Corona) के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 (Academic session 2020-21 canceled) के लिए रद्द 10वीं कक्षा की परीक्षाओं (10th grade examinations) के लिए नई अंक निर्धारण नीति (New Marking Policy Announced) घोषित की है।
सीबीएसई की घोषित नई अंक नीति के तहत 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रत्येक विषय में 100 में से 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन और 80 अंक सत्र के दौरान आयोजित परीक्षाओं और टेस्ट के आधार पर दिये जाएंगे। विद्यार्थियों का मूल्यांकन उनके स्कूलों द्वारा किया जाएगा। बोर्ड ने स्कूलों से कहा है कि 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के अंक स्कूल की पिछली परीक्षा के अनुरूप होने चाहिए।
बोर्ड ने स्कूलों को परिणाम तैयार करने के लिए 8 सदस्यीय समिति बनाने को कहा है। इसमें स्कूल प्रिंसीपल के अलावा सात शिक्षक होंगे। यह समिति परिणाम को अंतिम रूप देगी। उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में 10वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved