• img-fluid

    celebrate new year 2023 : मखमली चटाई पर बैठे नजर आए Kaif @ Vicky

  • December 31, 2022

    पाली। न्यू-ईयर सेलिब्रेट (celebrate new year) करने राजस्थान (rajsthan) आया बॉलीवुड का पॉपुलर कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल (Popular couple Katrina Kaif and Vicky Kaushal) ने गत दिवस जवाई क्षेत्र में लेपर्ड सफारी (Leopard Safari in Jawai Region) की। दोनों अपने परिवार के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करने के बाद 26 दिसंबर को यहां पहुंचे थे। दोनों ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने वेकेशन की फोटो फैंस के साथ शेयर की है। कटरीना ने विक्की के साथ कई फोटो अपलोड किए। फोटो में लाल रंग की मखमली चटाई पर दोनों बैठे दिखाई दे रहे है।


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)


    कटरीना के सात फोटो में से एक में वह अपने पति विक्की कौशल के साथ बैठी नजर आ रही है। दोनों एक पहाड़ी पर लाल रंग की मखमली चटाई पर बैठे है। कैटरीना ब्लैक चैक शर्ट और कैप में काफी खूबसूरत लग रही है। वहीं विक्की अपने डैशिंग लुक में काफी स्मार्ट लग रहे है। फोटो के साथ कटरीना ने कैप्शन लिखा है- सो मैजिकल जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन मेरी पसंदीदा प्लेस में से एक है। दोनों होटल से गुरुवार को सफारी करने निकले थे। उन्होंने पहाड़ी पर चढ़ते और पहाड़ी से उतरते समय एक लेपर्ड को अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसके अलावा उन्होंने जंगल में खड़ी नील गाय और पीले फूल और सुबह की सुहानी सूर्यदेव की रोशनी को भी कैप्चर कर फैंस से शेयर किया। बुधवार को विक्की कौशल ने भी जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया के फोटो शेयर किए थे।


    स्टार कपल ने अपनी शादी के लिए भी राजस्थान को चुना था। उन्होंने सवाईमाधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में पिछले साल सात फेरे लिए थे। शादी के बाद पहला मौका है, जब दोनों यहां आए है। दोनों 26 दिसंबर को विमान से जोधपुर आए थे। उसके बाद कार से जवाई पहुंचे थे। न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के बाद मुंबई के लिए रवाना होंगे। हिस

    Share:

    3 या 4 जनवरी को इंदौर आएंगे मुख्यमंत्री, 3 नंबर में हितग्राही सम्मेलन कराने की तैयारी

    Sat Dec 31 , 2022
    वार्डों की बैठक में हितग्राहियों की सूची बनाने के लिए संगठन ने कहा इंदौर।  प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री (Chief Minister)  3 या 4 जनवरी को आ सकते हैं। अगर मुख्यमंत्री समय देते हैं तो विधानसभा (Legislative Assembly) 3 में उन हजारों हितग्राहियों का सम्मेलन रखने की तैयारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved