
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की स्थिति साफ होने के बाद भोपाल के महपौर समेत सभी पार्षद प्रत्याशियों की बैठक बुलाई। जिसें कहा कि कांग्रेस के भोपाल से सभी वार्ड प्रत्याशियों को नगर निगम चुनाव में अपनी पूरी ताकत से चुनाव लडऩा है। अपने वार्ड में शानदार प्रदर्शन करना है और मेयर प्रत्याशी को भी अच्छे से अच्छे वोट दिलाने हैं। इस बार भोपाल नगर निगम पर कांग्रेस का झंडा फहरायेगा। जिन्हें टिकट नहीं मिला है, वे भी कांग्रेस का झंडा उठाए हैं। उन्हें पैर पकड़कर मनाइए।
कमलनाथ ने कहा कि नगर निगम चुनाव हम कांग्रेस पार्टी के संगठन के बल पर जीतेंगे। किसी प्रत्याशी को यह नहीं समझना चाहिए कि वह अपने आप में बहुत ताकतवर है। आप कितने भी शक्तिशाली हों, लेकिन आपको सबके सहयोग की आवश्यकता है। जिन्हें टिकट नहीं मिला और जो आपके वार्ड से प्रमुख लोग हैं, उन्होंने भी कांग्रेस का झंडा उठाया है। उन्हें टिकट ना मिल पाने का मुझे बहुत दुख है। उनके सम्मान में किसी तरह की कमी नहीं आए। आप उन्हें मनाइए और जरूरत पड़े तो उनके पांव पकड़कर अपने साथ लाइये।
महापौर के लिए वोर्ट मांगे पार्षद प्रत्याशी
कमलनाथ ने कहा कि सभी प्रत्याशियों को अपने वार्ड में सिर्फ अपने वोटों पर ध्यान नहीं देना है बल्कि उन्हें कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती विभा पटेल के लिए भी खुद से ज्यादा वोट डलवाने हैं। जब हम सब लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो भोपाल में एक नया इतिहास लिखा जाएगा। कमलनाथ ने कहा कि सभी प्रत्याशी मतदान की तारीख तक का पूरा प्लान तैयार रखें और बहुत सुव्यवस्थित तरीके से चुनाव प्रचार में जुटें। इससे पूर्व महापौर प्रत्याशी श्रीमती विभा पटेल ने भी वार्ड प्रत्याशियों को संबोधित किया। विभा पटेल ने कहा कि हम सब मिलकर इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूती से जिताएंगे। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, कैलाश मिश्रा, आरिफ मसूद, राजकुमार पटेल सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved