बड़ी खबर

केंद्र की सलाह: टीके की शीशी खुलने के बाद 4 घंटे में उपयोग हो जानी चाहिए, बर्बादी रोकें

नई दिल्ली। भारत सरकार ने कहा है कि टीकाकरण करने वाले व्यक्ति को सलाह दी जाती है कि हर वॉयल (शीशी) को खोलने की तारीख और समय नोट करें। सभी वैक्सीन वॉयल को खुलने के चार घंटे के अंदर उपयोग कर लेना चाहिए। इसलिए, वैक्सीन की बर्बादी एक फीसदी या उससे कम होने की उम्मीद बिल्कुल भी अनुचित नहीं है। यह तार्किक है और इसे प्राप्त किया जा सकता है।

Share:

Next Post

LPG ग्राहकों को मिली बड़ी राहत अब कहीं से भी रिफिल करवा सकते हैं Cylinder

Fri Jun 11 , 2021
  नईदिल्ली। सरकार ने एलपीजी (LPG) रिफिल पोर्टेबिलिटी को मंजूरी दे दी है। मतलब यह है कि आप अपनी सिलिंडर अब कहीं से भी रिफिल (refille) करा सकते हैं। अब आपको कोई भी गैस डिट्रीब्यूटर मना नहीं कर सकता है,बशर्ते वो एक ही गैस कम्पनी का हो। अगर कोई ग्राहक यह सोचता है कि वह […]