img-fluid

केंद्र सरकार ने हमारी आर्थिक, रक्षा और विदेश नीति को बर्बाद कर दिया – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

July 31, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) ने हमारी आर्थिक, रक्षा और विदेश नीति (Our Economic Defense and Foreign Policy) को बर्बाद कर दिया (Has Ruined) । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत पर 25 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ के बाद सरकार की पॉलिसी पर सवाल उठाए हैं।


राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा को देश चलाना नहीं आता है। इस सरकार ने देश की पूरी इकॉनॉमी को खत्म कर दिया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “आज भारत जिस मुख्य समस्या का सामना कर रहा है, वह यह है कि सरकार ने हमारी आर्थिक नीति, रक्षा नीति और विदेश नीति को बर्बाद कर दिया है। वे इस देश को बर्बाद कर रहे हैं।” उन्होंने दावा करते हुए कहा, “ये डील (भारत-अमेरिका ट्रेड डील) होगी और डोनाल्ड ट्रंप तय करेगा कि डील कैसे होगी। सरकार वही करेगी, जो डोनाल्ड ट्रंप कहेंगे।” राहुल गांधी ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि भारत की इकॉनॉमी ‘डेड इकॉनॉमी’ है और भाजपा ने इकॉनमी को खत्म किया है।

कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हें (भाजपा) देश चलाना ही नहीं आता। जिस पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने पहलगाम में हमला कराया, वह राष्ट्रपति ट्रंप के साथ लंच कर रहा है और सरकार कह रही है कि हमें बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने आगे कहा, “डोनाल्ड ट्रंप ने 30-32 बार बोला है कि मैंने सीजफायर कराया। ट्रंप ने यह भी बोला कि 5 जहाज गिरे हैं और अब वे 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात बोल रहे हैं। आपने खुद से ये सवाल पूछा कि प्रधानमंत्री जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं?”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “ट्रंप ने बिल्कुल सही कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था मृत है। यह बात सभी जानते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था मृत है केवल प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री को छोड़कर… भाजपा ने देश की अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है… ट्रंप ने 30-32 बार बोला है कि मैंने युद्धविराम किया है… प्रधानमंत्री मोदी जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं?..

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मृत अर्थव्यवस्था वाली टिप्पणी पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कहते हैं, “पीएम मोदी केवल एक व्यक्ति-अडानी के लिए काम करते हैं। यह (भारत-अमेरिका व्यापार) सौदा होगा और पीएम मोदी बिल्कुल वही करेंगे जो ट्रंप कहेंगे… आज भारत के सामने मुख्य मुद्दा यह है कि सरकार ने हमारी आर्थिक, रक्षा और विदेश नीति को नष्ट कर दिया है। वे इस देश को बर्बाद कर रहे हैं…”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “विदेश मंत्री भाषण देते हैं और कहते हैं कि हमारी विदेश नीति बहुत अच्छी है। एक तरफ अमेरिका आपको गाली दे रहा है, दूसरी तरफ चीन आपके पीछे पड़ा है। जब आप अपना प्रतिनिधिमंडल दुनिया में भेजते हैं, तो कोई भी देश पाकिस्तान की निंदा नहीं करता। वे इस देश को कैसे चला रहे हैं? पूरी तरह से भ्रम की स्थिति है… उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में) ट्रंप का नाम नहीं लिया, चीन का… जिस पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख ने पहलगाम हमला किया, राष्ट्रपति ट्रंप उसके साथ लंच कर रहे हैं, और वे कह रहे हैं कि हमें बड़ी सफलता मिली है ।

Share:

  • 19 साल से फरार, 10 लाख का इनाम...इंदौर के संदीप को नहीं खोज पाई NIA

    Thu Jul 31 , 2025
    इंदौर। मालेगांव बम ब्लास्ट केस (Malegaon Bomb Blast Case) का फैसला गुरुवार को आ गया। एनआईए कोर्ट (NIA Court) ने भोपाल की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर समेत सभी सातों आरोपियों को बरी कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि जिस बाइक में ब्लास्ट हुआ, वह साध्वी प्रज्ञा के नाम पर नहीं थी। लेकिन, मालेगांव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved