
नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress MP Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ पर (To the Tariffs imposed by Donald Trump) केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए (Central Government should Respond) ।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा और भारत-पाकिस्तान युद्ध संबंधी विवादास्पद बयान पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने दोनों मुद्दों पर केंद्र की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को देश के सामने जवाब देना चाहिए। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “सबने देखा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने क्या कहा है। उन्होंने टैरिफ के बारे में बात की, जंग के बारे में फिर से कहा कि उनके कहने पर भारत और पाकिस्तान ने जंग रोकी। डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया। सरकार को इस मामले में जवाब देना होगा। प्रधानमंत्री हर जगह जाते हैं, दोस्त बनाते हैं और फिर हमें यही मिलता है।”
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा टैरिफ की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है। ‘हाउडी मोदी’ और ‘नमस्ते ट्रंप’ का कोई फ़ायदा नहीं हुआ। राष्ट्रपति ट्रंप 30 बार कह चुके हैं कि उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रुकवाया था और इसलिए रुकवाया, ताकि अच्छी ट्रेड डील हो सके। अब 25% टैरिफ की घोषणा हो गई है और जुर्माना भी लगेगा । ऐसे में सवाल है कि इस दोस्ती से हमें क्या मिला? सवाल ये भी कि अमेरिका कौन होता है- हमें ये बताने के लिए हम कहां से क्या खरीदेंगे?
यह हमारे देश, हमारी अर्थव्यवस्था और प्रधानमंत्री के लिए बहुत बड़ा झटका है, लेकिन प्रधानमंत्री को डरना नहीं चाहिए, उन्हें डटकर देशहित ऊपर रखना चाहिए। ये अमेरिका का ब्लैकमेल है।’ऑपरेशन सिंदूर’ भी रुक गया, ट्रेड समझौता भी नहीं हुआ और उसके ऊपर पेनल्टी भी लग गई।राज्यसभा चल रही थी, लेकिन प्रधानमंत्री सदन में आए नहीं। नरेंद्र मोदी को पता चल गया था कि सवाल ट्रंप पर किया जाएगा, क्योंकि 25% टैरिफ वाली बात सामने आ चुकी थी।हम ये सोच रहे थे कि हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौतियां पाकिस्तान और चीन है, लेकिन अब अमेरिका भी हमारे लिए मुसीबत बन गया है।
समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प द्वारा भारतीय उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा पर कहा, “…कुछ दिनों पहले एक प्रेस वार्ता के दौरान जब किसी पत्रकार ने (अमेरिका के राष्ट्रपति)ट्रम्प से पीएम मोदी के बारे में पूछा तो ट्रम्प ने कहा, ‘मोदी मेरे दोस्त हैं, लेकिन मुझे पाकिस्तान से प्यार है’… ट्रम्प का व्यवहार पूरी दुनिया में दूसरे देशों के प्रति ऐसा है कि जैसे वे राजा हों और दूसरे लोग प्रजा हों। ऐसा कभी किसी बड़े और ताकतवर देश ने दूसरे देशों के साथ नहीं किया। हिंदुस्तान को नए सिरे से सोचना होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved