img-fluid

छगः इंप्रेशन के चक्कर में युवक ने गर्लफ्रेंड को चलाने को दी कार, बाइक सवारों को ठोका, तीन की मौत

August 05, 2022

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर जिले (Bilaspur district) में एक भीषण सड़क हादसे (horrific road accident) में 3 लोगों की मौत हो गई। कार सवार युवती ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि तेज रफ्तार कार की ठोकर से बाइक सवार महिला और एक अधेड़ उछलकर 10 फीट दूर सड़क किनारे झाड़ियों गिरे। बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए अपनी कार उसे चलाने को दी थी। गर्लफ्रेंड को कार चलानी नहीं आती थी। युवती ने कार चलाते हुए ब्रेक की जगह एक्सीलेटर को दबा दिया।


कोटा थाना के सब इंस्पेक्टर श्यामलाल ने बताया कि कोटा क्षेत्र के ग्राम खरगहनी निवासी तुलसीराम यादव (32 वर्ष) अपने गांव के ही सुकवारा बाई केवट (63 वर्ष) और ग्राम पथर्रा के जैता यादव (53 वर्ष) को लेकर इलाज कराने जन स्वास्थ्य केंद्र गनियारी जा रहे थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। दोपहर करीब 11 बजे बाइक से सभी ग्राम नेवरा के वाटर पार्क के पास पहुंचे थे कि कार क्रमांक CG 10 AH 4685 की चालक पूजा बंजारे एवं बगल सीट में बैठे रविंद्र कुर्रे ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए मोटर साइकिल क्रमांक CG 10 ED 8401 को रॉंग साइड में जाकर जबर्दस्त ठोकर मार दी। बाइक सवार महिला व एक अधेड़ उछलकर 10 फीट नीचे झाड़ियों में गिरे। सुकवारा बाई व जैता यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

कार चालक युवती व युवक गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने पर कोटा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कार की ठोकर से बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। भीड़ ने इस हादसे की सूचना डायल 112 को भी दी। घायल तुलसीराम को इलाज के लिए गनियारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिम्स रेफर किया गया। इस हादसे में कार सवार युवती व युवक को भी चोंटे आई है। पुलिस ने होंडा कार को जब्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कार को युवती चला रही थी। युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को कार चलाने दिया था। युवती ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें घटनास्थल पर ही 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक और उसके गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार मालिक पिता पर भी केस दर्ज किया गया है।

Share:

  • शिवसेना ने शिंदे को लेकर PM मोदी और अमित शाह को घेरा, महबूबा मुफ्ती पर भी भड़की

    Fri Aug 5 , 2022
    मुंबई । बागी विधायकों और सांसदों (MLA and MP) द्वारा भाजपा (BJP) के साथ सुलह करने की मांग करने के बाद भी शिवसेना (Shiv Sena) ने अपना आक्रामक रुख बनाए रखा है। शिवसेना ने चीन और पाकिस्तान (China and Pakistan) के साथ चल रहे सीमा मुद्दे और कश्मीर में तनाव को लेकर अपने मुखपत्र सामना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved