img-fluid

चाणक्य नीति: इंसान का सबसे बड़ा डर है ये एक चीज, व्यक्ति को ले जाता है मौत के करीब

July 18, 2022

नई दिल्‍ली। आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) की नीतियों को जिसने भी जीवन में तवज्जों दी वो सफलता के पथ पर अग्रसर रहा है. महान राजनीतिक चाणक्य के विचार आज के दौर में भी प्रासांगिक बने हुए हैं. हर व्यक्ति जीवन में सफलता के साथ मान-सम्मान भी पाना चाहता है. समाज में मान-प्रतिष्ठा बनी रही उसके लिए वो फूंक-फूंक कर कदम रखता है. चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में बताया है कि मनुष्य की जिंदगी में एक चीज का डर हमेशा बन रहता है. आइए जानते हैं मानव जीवन का सबसे बड़ा डर क्या है.

सभी प्रकार के भय से बदनामी का भय सबसे बड़ा होता है- चाणक्य
धन और मान-सम्मान (wealth and prestige) हर इंसान की चाहत होती है. पैसों के लिए तो व्यक्ति कमाई का जरिया ढ़ूंढ लेता है लेकिन मान-सम्मान पाना आसान नहीं है. उससे ज्यादा मुश्किल है अपने सम्मान को बचाए रखना. चाणक्य के अनुसार बदनामी का डर व्यक्ति का सबसे बड़ा भय होता है.



बदनामी की आग मनुष्य की छवि को तहस-नहस कर देती है. बदनाम व्यक्ति ताउम्र किसी से नजरें नहीं मिला पाता. जीवन में इंसान के दामन पर एक बार बदनामी का दाग लग जाए तो पूरा जीवन उस शर्मिंदगी (embarrassment) के साथ गुजारना पड़ता है.

बदनामी एक ऐसी चीज है कि व्यक्ति का कई जन्मों तक पीछा नहीं छोड़ती. इसका डर व्यक्ति को अंदर तक कचोटता है जिसके कारण कई बार व्यक्ति खुद को चार दिवारों में कैद कर लेता है ताकि उसे कोई हीन भावना से न देखे. अगर ये दिमाग पर हावी हो जाए तो व्यक्ति मौत के मुंह में भी चला जाता है.

उदाहरण के तौर पर समझें तो अगर दूध में नींबू के रस की एक बूंद भी मिल जाए तो पूरे दूध को खराब कर देती है. वैसे ही है बदनामी का डर. साफ सुथरी छवि वाले इंसान की जिंदगी में बदनामी का दाग लगाना उसके जीवन को खराब कर देता है.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए है हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

  • इन 3 राशियों पर सदैव बनी रहती है महादेव की कृपा, देखें कहीं आपकी राशि तो यहां शामिल

    Mon Jul 18 , 2022
    नई दिल्ली। इस समय सावन (Monsoon) का पावन माह चल रहा है। सावन का महीना भोलेनाथ को प्रिय होता है। सावन मास में विधि- विधान से भोलेनाथ की पूजा- अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस माह में भोलेनाथ धरती में ही रहते हैं। भगवान शिव अपने भक्तों से बहुत जल्दी प्रसन्न हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved