
नई दिल्ली: आज रात भारत में चंद्र ग्रहण (Lunar eclipse) लगने वाला है. यह साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण (second and last lunar eclipse) है, जो देश के कई शहरों में दिखाई देगा. चंद्र ग्रहण का सूतक काल चालू हो चुका है और ग्रहण के साथ ही इसका समापन होगा.
भारतीय समयानुसार, रात 09 बजकर 58 मिनट मिनट पर चंद्र ग्रहण शुरू होगा और रात 01 बजकर 26 मिनट पर इसकी समाप्ति होगी. सूतक और ग्रहण में बच्चों, वृद्धजनों और गर्भवती महिलाओं को कई तरह की सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती हैं.
सूतक लगने से लेकर ग्रहण समाप्त होने तक गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. खाना पकाना, तवा या कढ़ाही में कुछ तलने या छोंकने से बचें. सब्जी आदि काटने के लिए चाकू या धारदार उपकरणों का प्रयोग न करें. ग्रहण काल में घर से बाहर न निकलें.
चंद्र ग्रहण का सूतक काल दोपहर से शुरू हो चुका है. चूंकि इस घड़ी में पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान वर्जित हैं, इसलिए मंदिरों के कपाट भी बंद हैं. रात को 01.26 बजे ग्रहण के साथ ही सूतक का समापन होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved