
नई दिल्ली। टेलीविजन का मोस्ट- पॉपुलर शो (Most Popular Show of Television) रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के निर्देशन से बनी ‘रामायण’ Ramayana) में निषाद राज की भूमिका निभाने वाले चंद्रकांत पंड्या (Chandrakant Pandya) का गुरुवार 21अक्टूबर को इनका निधन (death) हो गया है. वो लंबे समय से कई गंभीर बीमारियों के शिकार थे और इलाज चल रहा था। उनका जन्म 1 जनवरी, 1946 को राज्य के बनासकांठा में हुआ था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved