img-fluid

रांची में पुलिस वालों से मारपीट पर बवाल, 250 लोगों ने रात में कर दिया थाने पर हमला

June 01, 2025

रांची। शनिवार रात को रांची (Ranchi) के एक थाने में बवाल हो गया। बेड़ो थाने (Bedo police station) में रात साढ़े नौ बजे ग्रामीणों द्वारा तोड़फोड़ (Demolition) और पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की (Scuffle with policemen) का मामला सामने आया है। धक्का-मुक्की से थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान को चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि महादानी मैदान के समीप सरना स्थल के समीप साफ-सफाई और अतिक्रमण हटाने के लिए एक पक्ष द्वारा जेसीबी चलवाने पर यह विवाद हुआ। डीएसपी अशोक राम (DSP Ashok Ram) ने कहा कि सूचना वरीय अधिकारियों दी गई है। दोषियों पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


डीएसपी ने बताया कि महादानी मैदान बेड़ो में पड़हा महासम्मेलन का आयोजन किया गया था, लेकिन एक पक्ष के ग्रामीणों ने बिना प्रशासनिक अनुमति के मैदान में सफाई और अतिक्रमण हटाने के नाम पर जेसीबी चलवा दी। सूचना पर बेड़ो थाने की पुलिस पहुंची और ऐसा करने से रोक दिया। इस दौरान सीओ भी पहुंचे और आश्वासन ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सरना स्थल के पास जो अतिक्रमण है, उसे 24 घंटे में हटवा दिया जाएगा। इसके बाद लोग घर लौट गए। लेकिन, रात साढ़े आठ बजे करीब 250 की संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे और पुलिस पर दिन में जेसीबी चालक के साथ मारपीट का आरोप लगा तोड़फोड़ की।

थाना प्रभारी चोटिल
थाना परिसर में पड़हा समाज के लोगों ने तोड़फोड़ करते हुए पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की। घटना शनिवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे की है। धक्का-मुक्की से थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान को चोटें आई हैं। वहीं अचानक 250 की संख्या में पड़हा समाज के लोग आक्रोशित होकर शनिवार की रात साढ़े आठ बजे बेड़ो थाना परिसर में जा घुसे। डीएसपी ने बताया कि पड़हा समाज के लोगों ने पुलिस द्वारा जेसीबी चालक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए घटना को अंजाम दिया। जबकि डीएसपी अशोक कुमार राम ने जेसीबी चालक के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करने की घटना को बेबुनियाद बताया है।

दूसरे थाने से बुलानी पड़ी पुलिस
उत्तेजित ग्रामीणों ने अनर्गल आरोप लगाते हुए पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की। इस दौरान बेड़ो थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान को चोटें आईं। डीएसपी ने बताया काफी समझाने-बुझाने के वावजूद ग्रामीण किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे। आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना परिसर में रखे गमलों, कुर्सियों और कुछ वाहनों को अपना निशाना बनाया। साथ ही सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न की। इसकी सूचना मिलते ही अगल बगल थाना के पुलिस पदाधिकारी सदल बल बेड़ो थाना पहुंचे। पदाधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीण थाना परिसर से चले गए। ‌वहीं डीएसपी ने कहा कि इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को प्रेषित कर इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वहीं दोषियों के विरुद्ध उचित विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सीओ प्रताप मिंज, डीएसपी अशोक कुमार राम आदि मौजूद थे।

Share:

  • PSG ने पहली बार जीता UEFA चैंपियंस लीग का खिताब, फाइनल मुकाबले में इंटर मिलान को 5-0 से रौंदा

    Sun Jun 1 , 2025
    नई दिल्ली । पेरिस सेंट-जर्मेन (Paris Saint Germain) ने इंटर मिलान को 5-0 से हराकर पहली बार चैंपियंस लीग(Champions League) का खिताब जीत लिया है. लुइस एनरिक(Luis Enrique)की युवा टीम ने मैच में शुरुआत से ही इंटर मिलान पर दबदबा बनाये रखा. पीएसजी के लिए डेजायर डोऊ ने 2 गोल किए. यह 1956 में शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved