img-fluid

चेल्सी को हराकर आर्सेनल ने रिकॉर्ड 14वीं बार जीता एफए कप का खिताब

August 02, 2020

लंदन। पियरे-एमरिक ऑबामेयांग के दो गोलों की बदौलत आर्सेनल ने शनिवार की देर रात खेले गए एफए कप के फाइनल मुकाबले में चेल्सी को 2-1 हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही आर्सेनल ने रिकॉर्ड 14वीं बार एफए कप का खिताब अपने नाम किया।

इसके अलावा मिकेल आर्टेटा के नेतृत्व वाले आर्सेनल ने इस जीत के साथ ही यूरोपा लीग फुटबॉल को अगले सत्र में भी अपना स्थान पक्का कर लिया है।

इस मैच में चेल्सी ने आक्रामक शुरुआत की मैच के 5वें मिनट में क्रिस्चियन पुलिसिक ने पांचवें मिनट में एक शानदार गोल कर चेल्सी को 1-0 से आगे कर दिया। मैच के 28वें मिनट में आर्सेनल को पेनल्टी मिला,जिसे ऑबामेयांग ने गोल में बदलकर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी। हाफ टाइम की समाप्ती पर दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं।

मैच के दूसरे हाफ में ऑबामेयांग ने अपना दूसरा गोल करते हुए आर्सेनल को 2-1 से आगे कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुए। इससे पहले सेमीफाइनल में, आर्सेनल ने मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • 14 नए इलाकों में 18 कोरोना मरीजों की आमद...

    Sun Aug 2 , 2020
    इंदौर। प्रशासन द्वारा आज सुबह जारी की गई सूची में 14 नए इलाकों में 18 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आमद हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची है। जिन इलाकों में नए मरीजों की आमद हुई है, उनमें ओम सांई विहार बिचौली हप्सी, उत्कर्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved