इंदौर न्यूज़ (Indore News)

14 नए इलाकों में 18 कोरोना मरीजों की आमद…


इंदौर। प्रशासन द्वारा आज सुबह जारी की गई सूची में 14 नए इलाकों में 18 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आमद हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची है। जिन इलाकों में नए मरीजों की आमद हुई है, उनमें ओम सांई विहार बिचौली हप्सी, उत्कर्ष विहार कॉलोनी, कंट्री वॉक झलारिया, एसटी फ्रांसिस हॉस्पिटल, विनायक टाउनशिप बायपास रोड, मोहताबाग, बिजे विहार कॉलोनी, मंगल विहार मांगलिया, एमराल्ड कोर्ट बिचौली मर्दाना, पीपल्दा, नादिर गली हरसोला, अलकापुरी कॉलोनी, विष्णुपुरी कॉलोनी एवं नियर आदित्य हॉस्पिटल हैं। इनमें सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र पालदा में 3 मरीज मिले हैं। नए इलाकों में संक्रमित मरीज आने से लोगों में हडक़ंप मच गया है। मरीजों को लेने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर रवाना हो गई है। इलाकों में बैरिकेड्स लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Share:

Next Post

रक्षाबंधनः बढ़ रही है प्रकृति मित्र राखियों की मांग

Sun Aug 2 , 2020
– योगेश कुमार गोयल भाई द्वारा बहन की रक्षा का वचन देने के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले त्योहार रक्षाबंधन के मायने वर्तमान युग में बदल गए हैं। बदले जमाने के साथ भाई-बहन के अटूट प्यार के इस पर्व पर आधुनिकता का रंग चढ़ चुका है लेकिन साथ ही प्रकृति मित्र राखियां भी […]