img-fluid

एमएस धोनी को रिटेन नहीं करे चेन्नई सुपरकिंग्स-आकाश चोपड़ा

November 17, 2020


नई दिल्‍ली। पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगले आईपीएल से पहले अगर मेगा ऑक्‍शन होता है तो चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को एमएस धोनी को रिटेन नहीं करना चाहिए। चोपड़ा ने इसके पीछे की वजह बताई कि अगर सीएसके एमएस धोनी को रिटेन करेगी तो टीम को 15 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज ने सलाह दी कि सीएसके को धोनी को पूल में भेजना चाहिए और फिर राइट-टू-मैच कार्ड के जरिये उन्‍हें दोबारा हासिल करना चाहिए। ऐसा करने से सीएसके पैसे बचा सकती है और टीम को बेहतर बना सकती है।

चोपड़ा ने वीडियो में कहा, ‘मेरे ख्‍याल से सीएसके को मेगा ऑक्‍शन में एमएस धोनी को रिलीज कर देना चाहिए। अगर मेगा ऑक्‍शन होता है तो आपको उस खिलाड़ी के साथ तीन साल बिताना होंगे। मगर क्‍या धोनी आपके साथ तीन साल रहेंगे? मैं यह नहीं कह रहा कि धोनी को मत रखिए। वह अगला आईपीएल खेलेंगे। मगर आप अगर उनको रिटेन करेंगे तो 15 करोड़ रुपए चुकाना होंगे।’

चोपड़ा ने आगे कहा, ‘अगर धोनी तीन साल आपके साथ रहते और सिर्फ 2021 सीजन खेले तो आपको 2022 के लिए 15 करोड़ वापस मिलेंगे। मगर आप 15 करोड़ रुपए की कीमत वाला खिलाड़ी कहां खोजेंगे। यह मेगा ऑक्‍शन का फायदा है। आपके पास अगर पैसे हैं, तो बड़ी टीम बना सकते हैं। अगर आप मेगा ऑक्‍शन के लिए धोनी को रिलीज करते हैं तो उन्‍हें राइट टू मैच कार्ड के जरिये हासिल करते हैं तो अपने मनमुताबिक खिलाड़‍ियों को खरीद सकते हैं। आप धोनी को नीलामी में खरीद सकते हैं। सीएसके के दृष्टिकोण से अगर वह धोनी को रिलीज करते हैं और फिर नीलामी में खरीदते हैं तो टीम के लिए यह फायदेमंद साबित हो सकता है।’

आकाश चोपड़ा ने कहा कि आईपीएल में सभी 8 फ्रेंचाइजी में से सीएसके ऐसी टीम है, जिसे मेगा ऑक्‍शन की सख्‍त जरूरत है। अभी तो यह भी नहीं पता कि सीएसके उन खिलाड़‍ियों के साथ रहेगी या नहीं, जो इस साल खेले थे। शेन वॉटसन ने सभी प्रारूपों से संन्‍यास की घोषणा कर दी थी।

चोपड़ा ने कहा, ‘सीएसके को मेगा ऑक्‍शन की जरूरत है। इस टीम के पास ऐसे ज्‍यादा खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्‍हें रिटेन किया जा सके। अगर आपको शुरूआत से टीम बनाना है तो आपको फाफ डु प्‍लेसिस और अंबाती रायुडू जैसे दिग्‍गजों पर खर्च करना होगा? मुझे नहीं लगता कि अगर सीएसके शुरूआत से टीम बनाने पर ध्‍यान देगी तो रैना और हरभजन को मौका देगी।’

सीएसके ने आईपीएल-13 में सातवें स्‍थान पर अपने अभियान का अंत किया था। यह पहला मौका था जब चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स प्‍लेऑफ में जगह नहीं बना सकती थी। धोनी के नेतृत्‍व वाली सीएसके को सुरेश रैना और हरभजन सिंह की सेवाएं नहीं मिल सकी थी।

 

Share:

  • नवगठित बिहार विधानसभा का पहला सत्र 23 से, जीतनराम मांझी होंगे प्रोटेम स्पीकर

    Tue Nov 17 , 2020
    पटना । नवगठित बिहार विधानसभा का पहला सत्र 23 नवम्बर से शुरू होगा। यह सत्र 27 नवम्बर तक चलेगा। कैबिनेट की मंगलवार को हुई पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को प्रोटेम स्पीकर बनाने का भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved