बड़ी खबर

नवगठित बिहार विधानसभा का पहला सत्र 23 से, जीतनराम मांझी होंगे प्रोटेम स्पीकर

पटना । नवगठित बिहार विधानसभा का पहला सत्र 23 नवम्बर से शुरू होगा। यह सत्र 27 नवम्बर तक चलेगा। कैबिनेट की मंगलवार को हुई पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को प्रोटेम स्पीकर बनाने का भी निर्णय लिया गया है। उनकी नियुक्ति के लिए राज्यपाल के पास मांझी के नाम का प्रस्ताव भेजा जाएगा। प्रोटेम स्पीकर विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे। इसके बाद विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।

Share:

Next Post

देवोत्थान एकादशी 25 को, चार माह बाद जागेंगे श्रीहरि

Tue Nov 17 , 2020
हरिद्वार । कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी व देव दीपावली भी कहा जाता है। इस वर्ष देवोत्थान एकादशी का व्रत 25 नवम्बर को किया जाएगा। देवोत्थान एकादशी के साथ चार माह से चली आ रही भगवान शिव के हाथों सृष्टि के संचालन की सत्ता पुनः भगवान विष्णु के पास […]