img-fluid

Chhattisgarh Assembly : सदन में गूंजा बठेना गांव में मौत का मामला

March 08, 2021

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) में सोमवार को दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्रांतर्गत बठेना गांव में पांच लोगों की मौत का मामला गूंजा। भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शून्‍यकाल में हत्‍या मामले पर स्‍थगन देकर चर्चा कराने की मांग की। उन्‍होंने कहा कि सरकार पर जमीन माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया। दुर्ग में जमीन माफिया के कारण हत्याएं हो रही है। सरकार हत्यारों को बचाने की कोशिश कर रही है।



पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Aggarwal) ने स्थगन प्रस्ताव पर काम रोककर चर्चा कराने की मांग की। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम गंभीरतापूर्वक जांच कर रही है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री के विधानसभा में पहले खुड़मुडा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या हुई। अब उनके ही विधानसभा में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हुई। यह आत्महत्या नहीं है, यह हत्या है। हत्या को आत्महत्या बताया जा रहा है। झूठा आत्महत्या का पत्र बनाया गया है। उन्‍होंने कहा कि बिना जांच के आत्‍महत्‍या बताना उस परि‍वार व जनता के साथ अन्‍याय है। एजेंसी

Share:

  • चुनाव से पहले ममता को फिर बड़ा झटका, 5 विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में हुए शामिल

    Mon Mar 8 , 2021
    डेस्‍क। बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममत बनर्जी को फिर बड़ा झटका लगा है। सोमवार को टीएमसी के 5 विधायकों ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। जिन टीएमसी नेताओं ने ममता बनर्जी का साथ छोड़ा है, उनमें सोनाली गुहा, दीपेंदू बिस्वास, रबिन्द्रनाथ भट्टाचार्य, जटू लाहिड़ी, शीतल सरदार और हबीबपुर से टीएमसी उम्मीदवार सरला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved