बड़ी खबर

छत्तीसगढ़ : केंद्री गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों का शव मिलने से सनसनी, गृह मंत्री ने लिया संज्ञान

रायपुर । राजधानी रायपुर में मंगलवार की सुबह अभनपुर के केंद्री गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी और अभनपुर पुलिस के अफसर केंद्री गांव पहुंच चुके हैं। मामला हत्या का लग रहा है, इसलिए पुलिस ने इसी कोण से घटना की गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एसएसपी अजय यादव से मामले की जानकारी लेते हुए घटना की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस के मुताबिक घटना अभनपुर थाना के केन्द्री गांव की है। मृतकों में मां, पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं। कमलेश साहू (32) का शव एक कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ था। दूसरे कमरे में उनकी मां, पत्नी और दो बच्चों के शव फंदे से लटके मिले हैं। घटना स्थल पर पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल की टीम पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है। वहीं एक ही मकान में पांच लोगों के शव मिलने से पूरे अभनपुर में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले को हत्या से जोड़कर देख रही है। संदेह यह भी है कि पहले चार लोगों की हत्या कर कमलेश ने दूसरे कमरे में खुदकुशी कर ली हो। पुलिस जांच कर रही है।

Share:

Next Post

iPhone 12 mini में टचस्क्रीन में आ रही दिक्कत, यूजर्स ने बताई अपनी परेशानियां

Tue Nov 17 , 2020
नई दिल्ली। एप्पल ने हाल में iPhone 12 सीरीज लॉन्च की है। एप्पल का सबसे सस्ता Apple iPhone 12 Mini है। बाजार में लांच होते ही इसकी शिकायतें भी शुरू हो गई है। कई यूजर्स को इस सस्ते आईफोन 12 में टचस्क्रीन से जुड़ी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स की शिकायत है […]