img-fluid

Chhattisgarh: पति की मौत के बाद सती हुई महिला, पुलिस बोली- चिता पर सवान होते नहीं देखा

July 16, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले (Raigarh district of Chhattisgarh)से एक हैरान (Astonished)कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला (Woman)ने पति की मौत (Death of husband)के बाद उसकी जलती चिता(burning pyre) पर बैठकर खुद को सती कर लिया. वहीं, इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. लेकिन शुरुआती जांच में सती होना नहीं लग रहा है.

इस वजह से लगाया जा रहा है सती होने का अंदाजा

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक दिवांग पटेल ने बताया कि जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर ग्राम चिटककानी में कैंसर से अपने पति जयदेव गुप्ता की मौत के बाद महिला द्वारा चिता पर खुद को सती करने का मामले प्रकाश में आया है.

हालांकि, पूरे मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि महिला को किसी ने चिता पर न तो सवार होते देखा है न जलते हुए. बस मुक्ति धाम में महिला के कुछ सामान मिलने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह अपने पति के साथ सती हो गई।


बेटे से भी पूछताछ कर रही है पुलिस

इस पूरे मामले में चक्रधर नगर पुलिस ने महिला के बेटे से रिपोर्ट लेकर गुमशुदगी की धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. सूचना के बाद पुलिस चिता स्थल पर भी गई थी. वहां से मिले साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है. साथ ही मामले में बेटे से भी पूछताछ की जा रही है. मामले की सती के अलावा अन्य एंगल से भी जांच की जा रही है. ऐसे में जांच के बाद ही महिला के मौत की सही वजहों का पता लग पाएगा।

Share:

  • उद्धव ठाकरे को लेकर बोले शंकराचार्य, 'उनके साथ विश्वासघात हुआ है, धोखा करने वाले हिंदू नहीं हो सकते'

    Tue Jul 16 , 2024
    मुंबई (Mumbai) । शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (Shankaracharya Swami Avimukteshwarananda) सोमवार को उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के आवास ‘मातोश्री’ पहुंचे। इस दौरान उनका परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया और ठाकरे फैमिली ने उनकी पादुकाओं की पूजा की। इस मुलाकात के बाद शंकराचार्य ने मीडिया से बात की और कहा कि उद्धव ठाकरे के साथ विश्वासघात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved