img-fluid

छिंदवाड़ा संतरे की पहचान अब “सतपुड़ा ऑरेंज” से होगी

April 18, 2022

भोपाल! शायद बहुत कम लोगों को पता होगा ‘ऑरेंज सिटी’ (Orange City) के नाम से मशहूर नागपुर को भी मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के संतरे की सप्लाई की जाती है। महाराष्ट्र से सटे इस जिले के किसानों का नागपुर को ‘ऑरेंज सिटी’ (Orange City) के रूप में पहचान दिलाने में अहम योगदान है। अब ‘एक जिला-एक उत्पाद’ योजना में छिंदवाड़ा जिले के संतरे को ‘सतपुड़ा ऑरेंज’ (Satpura Orange) के नाम से अपनी अलग पहचान मिली है।


क्यूआर कोड हो रहा है तैयार

‘सतपुड़ा ऑरेंज’ नाम से ब्रांडिंग, पैकेजिंग की योजना में लोगो और क्यूआर कोड तैयार करवाया जा रहा है। कोड को स्केन करते ही कीमत समेत संतरे की पूरी जानकारी आ जाएगी। छिंदवाड़ा संतरा पतले छिलके वाला मीठा और रस से भरपूर होता है। बढ़ती लोकप्रियता के चलते कुछ वर्षों से किसान इसे बहुराष्ट्रीय कंपनियों को सीधे भी बेच रहे हैं।

जिले के पाढुर्ना, सौंसर, बिछुआ आदि विकासखंडों के लगभग 25 हजार हेक्टेयर क्षेत्र के बागीचों में हर साल तकरीबन साढ़े चार लाख टन संतरा होता है। इसका लगभग 60 से 70 प्रतिशत संतरा नागपुर मंडी पहुँचता है, जहाँ से देश के अन्य राज्यों और बाँग्लादेश में भी भेजा जाता है।

Share:

  • जहांगीरपुरी शूटर के परिवार ने पुलिस पर किया पथराव-एक हिरासत में

    Mon Apr 18 , 2022
    नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में सांप्रदायिक झड़पों (Communal Clashes) के दौरान कथित तौर पर गोलियां चलाने वाले एक व्यक्ति के परिवार (Shooter Family) के सदस्यों (Members) ने सोमवार को उस समय पथराव किया (Stones Pelted), जब पुलिसकर्मी जांच के लिए उनके घर गए (Policemen went to his house for Investigation) । […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved