img-fluid

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना मप्र को बनाएगी आत्मनिर्भर

April 05, 2022

  • युवाओं को बिजनेस करने के लिए 1 लाख से 50 लाख तक लोन देगी सरकार

भोपाल। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना एमपी का आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही है। इसी कड़ी में एमपी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार एक और कदम उठा रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना लॉन्च करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज दोपहर 1 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे, इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर में योजना लॉन्च करेंगे। इसे युवाओं को मुख्यमंत्री शिवराज की बड़ी सौगात माना जा रहा है। इस योजना के तहत राज्य के करीब एक लाख युवाओं को इसका लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं युवाओं को बिजनेस करने के लिए सरकार योजना के जरिए 1 लाख से 50 लाख तक लोन देगी। योजना के हितग्राहियों को सरकार द्वारा वित्तीय सहायता के रूप में हर साल 3 फीसदी ब्याज अनुदान के रूप में दिया जाएगा। साथ ही बैंक ऋण गारंटी भी अधिकतम 7 साल के लिए सरकार द्वारा ही दी जाएगी। इस योजना में सरकार बैंकों के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को लोन उपलब्ध कराएगी। खास बात ये है कि इन लोन की गारंटी भी सरकार देगी और साथ ही लोन के ब्याज पर सब्सिडी की सुविधा भी दी जाएगी।


योजना की ये होंगी शर्तें
स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत लोन लेने वाले युवाओं का न्यूनतम 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही आवेदक की उम्र 18-40 साल के बीच होनी चाहिए। विनिर्माण इकाई और उद्यम लगाने वाले युवाओं को सरकार एक लाख से लेकर 50 लाख तक की सीमा का लोन उपलब्ध कराएगी। वहीं सेवा क्षेत्र के लिए एक लाख से 45 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। केवल नए उद्यमी ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनका पहला से ही कोई व्यवसाय है, वो लोग इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति के परिवार की वार्षिक आय भी 12 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

Share:

  • सुनी सुनाई : मंगलवार 05 अप्रैल 2022

    Tue Apr 5 , 2022
    एफआईआर से आईएएस का नाम कैसे हटा मप्र के पूर्व मुख्य सचिव एम गोपाल रेड्डी ईओडब्ल्यू की एफआईआर में फिर बच गये। जल संसाधन विभाग के ठेकेदारों को 877 करोड़ के एडवांस पेमेंट में जिन इंजीनियरों के खिलाफ एफआईआर हुई है, उनमें से एक सीनियर इंजीनियर ने अपने बयान में साफ कहा है कि यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved