
गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मकर संक्रांति पर आज (On Makar Sankranti Today) गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाई (Offered Khichdi at Gorakhnath Temple) ।
गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ सुबह 3:40 बजे मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर नाथ परंपरा के अनुसार गुरु गोरखनाथ की पूजा-अर्चना की। पूजन के दौरान योगी आदित्यनाथ ने गले में लटकी सीटी बजाई और दंडवत होकर प्रणाम किया। इसके बाद उन्होंने गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित की। नेपाल के राज परिवार की ओर से लाई गई खिचड़ी भी परंपरा के अनुसार चढ़ाई गई। पूजा के बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और श्रद्धालुओं को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद आम श्रद्धालुओं के खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया।
नेपाल सहित उत्तर प्रदेश और बिहार से लाखों श्रद्धालु गोरखनाथ मंदिर पहुंचे । मंदिर परिसर ढोल-नगाड़ों की गूंज से भक्तिमय हो गया । सुबह 8 बजे तक करीब तीन लाख श्रद्धालु खिचड़ी अर्पित कर चुके थे। बाहर लंबी कतारें लगी हैं और करीब एक घंटे के इंतजार के बाद दर्शन हो रहे हैं। भीड़ अधिक होने के कारण श्रद्धालु गर्भगृह के बाहर से ही खिचड़ी अर्पित कर रहे हैं। एक साथ सैकड़ों लोगों द्वारा चावल, दाल और तिल से बनी खिचड़ी अर्पित किए जाने से मंदिर परिसर में मानो अन्न की वर्षा होती दिखाई दे रही है। खिचड़ी पर्व के अवसर पर नेपाल से हजारों श्रद्धालु गोरखपुर पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि यह उनके देश की वर्षों पुरानी परंपरा है और बाबा गोरखनाथ उनके आराध्य देव हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए मंदिर के स्वयंसेवक, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पूरे परिसर में तैनात हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved