img-fluid

दौड़ रहा था बच्चा…अचानक गिरा और गर्दन में घुस गई पेंसिल, मौत

December 25, 2025

खम्मम: तेलंगाना (Telangana) के खम्मम जिले (Khammam District) से एक बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. यहां यूकेजी (UKG) में पढ़ने वाले एक मासूम बच्चे (Innocent Child) की स्कूल परिसर (School Premises) के अंदर ही दर्दनाक मौत हो गई. मासूम दौड़ते हुए अचानक से गिर गया और उसकी गर्दन में पेंसिल घुस गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.

यह दुखद घटना बुधवार, 24 दिसंबर को खम्मम जिले के कुसुमांची मंडल स्थित एक प्राइवेट स्कूल में घटी. मृतक बच्चे की पहचान 6 वर्षीय विहार के रूप में हुई है. विहार नायकन गुडेम इलाके में रहने वाला था और कुसुमांची के एक स्थानीय प्राइवेट स्कूल में यूकेजी कक्षा में पढ़ता था. रोज की तरह बुधवार को भी विहार सुबह खुशी-खुशी स्कूल गया था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह दिन उसके परिवार के लिए जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द लेकर आएगा.


जानकारी के मुताबिक, इंटरवल के दौरान विहार अपने साथियों के साथ स्कूल के वॉशरूम गया था. इसी दौरान वह हाथ में पेंसिल लिए हुए था. इंटरवल खत्म होने के बाद जब सभी बच्चे अपनी-अपनी कक्षाओं में लौट रहे थे, तभी विहार तेजी से दौड़ते हुए क्लास की ओर बढ़ा. दौड़ते समय अचानक से वह जमीन पर गिर पड़ा. गिरते ही उसके हाथ में मौजूद छिली हुई पेंसिल सीधी उसके गले में जा लगी. पेंसिल की नुकीली नोक की वजह से विहार के गले में गहरी चोट लग गई और तेजी से खून बहने लगा.

बच्चे को लहूलुहान हालत में देखकर स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में स्कूल स्टाफ ने उसे तुरंत नजदीकी कुसुमांची सरकारी अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही मासूम विहार ने दम तोड़ दिया. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जैसे ही इस दर्दनाक हादसे की जानकारी विहार के माता-पिता को दी गई, उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

Share:

  • शेख हसीना को झटका, बांग्लादेश में बवाल के बीच ढाका पहुंचे तारिक रहमान

    Thu Dec 25 , 2025
    डेस्क: बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंसा (Violence) के बीच 17 साल बाद तारिक रहमान (Tarique Rahman) की वापसी हो गई है. तारिक पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे हैं, जिनके पास बांग्लादेश नेशनल पार्टी की कमान है. तारिक को सियासी तौर पर शेख हसीना का कट्टर विरोधी माना जाता है. तारिक रहमान की वापसी ऐसे वक्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved