img-fluid

टैरिफ पर चीन का बड़ा ऐलान, भारतीय फार्मा कंपनियों पर नहीं लगेगा कोई शुल्क

September 29, 2025

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) को तगड़ा झटका लगा है। जहां एक ओर ट्रंप ने भारतीय फार्मा कंपनियों (Indian pharma companies) पर 100 फीसदी तक टैरिफ लगाया था, वहीं दूसरी ओर चीन ने भारतीय फार्मा कंपनियों पर टैरिफ हटा लिया है। अभी तक चीन भारतीय फार्मा कंपनियों ने 30 प्रतिशत टैरिफ लेता था। अब चीन में बिना किसी शुल्क के भारतीय दवाएं निर्यात हो सकेंगी।

चीन का यह फैसला ट्रंप के खिलाफ एक बड़ा कदम माना जा रहा है। एससीओ शिखर सम्मेलन में भारत, चीन और रूस के साथ आने के बाद से ट्रंप को घेरने की योजना बन रही थी। अब दिशा में कदम उठाए जाने लगे हैं। चीन ने भारतीय दवाईंयों पर टैरिफ शून्य किया, भारत ट्रंप टैरिफ पर कोई प्रतिक्रिया नहीं कर रहा हैं, वहीं रूस ट्रंप की लाख धमकियों के बाद भी यूक्रेन के खिलाफ अपना रुख बनाए हुए है। तीन महाशक्तियों के एक साथ आने से ट्रंप की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।


हाल ही में चीन के राजदूत ने भारत का दौरा किया था। इसके बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने चीन का दौरा किया था। दोनों देशों के बीच एक बार फिर से ट्रेड डील की शुरुआत दिखाई दे रही है। चीन के राजदूत ने चीन में निवेश के लिए भारतीय कंपनियों का आव्हान किया था। उन्होंने भारत पर लगे 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ का विरोध किया था। चीन लगातार भारतीय कंपनियों के लिए नरम रुख दिखा रहा है।

Share:

  • इंदौर: नवदुर्गा पंडाल में ASI से मारपीट करने वाले को एक साल का कारावास, 14 साल बाद आया फैसला

    Tue Sep 30 , 2025
    इंदौर। नवदुर्गा पंडाल (Navdurga Pandal) में शराब पीकर आए दो युवकों ने वहां ड्यूटी पर तैनात एएसआई से मारपीट की। इस पर पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया। खास बात यह कि इसका फैसला 14 साल बाद हुआ। जिला कोर्ट ने एक आरोपी को दोषी पाते हुए एक वर्ष के कारावास की सजा सुनाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved