img-fluid

चीन की नापाक चाल! SAARC की जगह साउथ एशिया में नया गुट बनाने की तैयारी में ड्रैगन

June 30, 2025

डेस्क: दक्षिण एशिया (South Asia) में चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) मिलकर नया कूटनीतिक गेम (Diplomatic Game) करने की तैयारी में हैं. चीन और पाकिस्तान मिलकर इस रीजन में ऐसा नया गुट बनाने की तैयारी कर रहे हैं, जो दक्षिण एशियाई देशों के संगठन SAARC को रिप्लेस कर सके. इस प्रोजेक्ट के पीछे चीन का दिमाग है तो पाकिस्तान और बांग्लादेश (Bangladesh) मिलकर इसको सपोर्ट कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 जून को चीन के कुनमिंग में हुई बैठक में पाकिस्तान और बांग्लादेश भी शामिल थे. इसी बैठक में नए गुट को लेकर पूरा प्लान तैयार हुआ था. ये बैठक मई में हुई त्रिपक्षीय बैठक के बाद हुई थी, जिसमें चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर के विस्तार और तालिबान शासित अफगानिस्तान में क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने पर बात की गई थी.

दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) की स्थापना 8 दिसंबर, 1985 को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुई थी. इसके 7 संस्थापक सदस्य थे, जबकि अफगानिस्तान 2007 में समूह में शामिल हुआ. हालांकि ये संगठन साल 2016 से निष्क्रिय है. इसकी आखिरी बैठक काठमांडू में साल 2014 में हुई थी. 19वीं SAARC समिट की बैठक नवंबर, 2016 में इस्लामाबाद में होनी थी, लेकिन उरी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को बायकॉट कर दिया था. इस हमले में 17 भारतीय जवान शहीद हुए थे.


अफगानिस्तान, बांग्लादेश और भूटान ने भी आतंकवाद और क्षेत्रीय हस्तक्षेप की चिंताओं का हवाला देते हुए समिट से अपना नाम वापस ले लिया. सम्मेलन रद्द कर दिया गया था और उसके बाद इसे फिर से शेड्यूल नहीं किया गया है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान और चीन दोनों इस बात से आश्वस्त हैं कि क्षेत्रीय एकीकरण और संपर्क के लिए एक नया संगठन समय की मांग है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रीलंका, मालदीव और अफगानिस्तान समेत SAARC सदस्यों के नए समूह का हिस्सा बनने की उम्मीद है. हालांकि बांग्लादेश ने ढाका, बीजिंग और इस्लामाबाद के बीच किसी भी उभरते गठबंधन के विचार को खारिज कर दिया है और कहा है कि चीन के कुनमिंग में तीनों देशों के बीच बैठक ‘राजनीतिक’ नहीं थी.

बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार एम तौहीद हुसैन ने 19 जून को कुनमिंग में हुई बैठक के बाद कहा था कि हम कोई नया गठबंधन बनाने नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘यह आधिकारिक स्तर की बैठक थी, राजनीतिक स्तर की नहीं. इसमें “किसी गठबंधन के गठन को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई.’

Share:

  • पति की खातिर भालुओं से भिड़ गई पत्नी! जान पर खेलकर बचाई जिंदगी

    Mon Jun 30 , 2025
    सिंगरौली: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli District) में एक पत्नी (Wife) ने अर्द्धांगिनी होने का फर्ज निभाया है, साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला ने अपने पति (Husband) को बचाने के लिए खूंखार भालुओं (Dreaded Bears) से भिड़ गई. दरअसल जिले के लंघाडोल क्षेत्र के डीगवाह गांव के जंगल मे रविवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved