
इंदौर। चाइनीज मांझे से हुई युवक की मौत के बाद शहरभर में पुलिस ने चेकिंग अभियान युद्धस्तर पर छेड़ दिया है। कल अलग-अलग चार स्थानों पर हुई कार्रवाई में पुलिस ने चन्दन नगर थाना क्षेत्र से ही लाखों का माल जब्त कर आरोपी पर केस दर्ज किया है।शहर में प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझे का कारोबार करने वाले पतंग विक्रेताओं के यहां कल पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर दबिश दी, जिसमें चन्दन नगर थाना क्षेत्र में ही लाखों का माल बरामद हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चन्दन नगर थाना क्षेत्र के सिंहासा राम मंदिर के पास से चाइनीज मांझा विक्रय होने की सूचना मिली थी, जिस पर टीम ने तुरंत वहां पर दबिश दी तो प्रतिबंधित धागा बिकता मिला, जिस पर पुलिस ने समीर उर्फ मोनू पिता अकील मेव निवासी मेवाती मोहल्ला को दबोचते हुए तलाशी ली तो आरोपी के पास कुल 12 नग कार्टून में 648 मांझे के गट्टे मिले, जिनका बाजार मूल्य करीब 3 लाख 25 हजार रुपए बताया जा रहा है।
इसी प्रकार पुलिस ने आजाद नगर में कार्रवाई करते हुए नगमा खान निवासी गोप कालोनी से करीब 40 चाइनीज मांझे के गट्टे जब्त किए। राजेन्द्र नगर पुलिस ने भी राजरानी नगर में पतंग की दुकान पर दबिश देकर एक नाबालिग के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उससे भी 6 चाइनीज मांझे की घिरनी जब्त की। वहीं परदेशीपुरा पुलिस ने लाल गली में छापामार कार्रवाई करते हुए वहां से हीरालाल पिता हरि गौड़ से करीब 84 गट्टे चाइनीज मांझा जब्त किया। पुलिस के अनुसार उक्त जब्त मांझे की कीमत करीब 42 हजार रुपए है। पुलिस ने उक्त सभी मामलों में पतंग विक्रेताओं के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved