img-fluid

Citroen जल्‍द लेकर आ रही ये नई दमदार एसयूवी, देखें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

December 27, 2021

नई दिल्ली। भारत (India) में अगले साल टाटा, मारुति, महिंद्रा और ह्यूंदै जैसी धांसू कंपनियों के साथ ही नई कंपनियां भी एक से बढ़कर एक नई कारें लॉन्च करने वाली है। ऐसी ही एक नई कंपनी है सिट्रोएन (Citroen), जो अगले साल इंडियन मार्केट में अपनी दूसरी कार Citroen C3 लॉन्च करने जा रही है और इसका मुकाबला टाटा की माइक्रो एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) के साथ ही निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा। इस साल Citroen C3 को अनवील किया गया था और अब इसकी इंटीरियर इमेज के साथ ही फीचर्स के बारे में पता चला है।

संभावित कीमत
सिट्रोएन फिलहाल भारत में प्रीमियम एसयूवी सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस बेचती है और अब Citroen C3 के रूप में सस्ती एसयूवी पेश करने वाली है, जिसकी कीमत 7-12 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस छोटी एसयूवी में 1.2 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा होगा। इसे 5 स्पीड मैनुअल और डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। इस कार में 3 USB पोर्ट लगे होंगे, जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेंगे। आने वाले समय में सिट्रोएन की और भी खूबियों के बारे में पता चल जाएगा।


देखने में छोटी, लेकिन धांसू
अपकमिंग Citroen C3 को लोकल कॉमन मॉडुलर प्लैटफॉर्म (CMP) आर्किटेक्टर पर डिवेलप किया गया है, जिसकी लंबाई में 4 मीटर से कम होगी। इस माइक्रो एसयूवी में 315 लीटर का बूट स्पेस होगा। इसके लुक और स्टाइल की बात करें तो इसमें चौड़ी ग्रिल, डिजाइनर हेडलैंप, एंगुलर विंडशील्ड प्लेसमेंट, फ्लैट बॉनट और फ्लैट रूफ, बॉडी में चारों तरफ ब्लैक क्लैडिंग, फ्रंट बंपर पर ऑरेंज एलिमेंट और डुअल टोन डायमंड कटअलॉय व्हील्ज के साथ ही और भी आकर्षक डिजाइन दिखते हैं। सिट्रोएन सी3 के फ्रंट ग्रिल में सिग्नेचर लोगो के साथ ही क्रोम ट्रीटमेंट, रियर में रेक्टेंगुलर एलईडी टेललैंप्स के साथ ही ब्लैक क्लैडिंग (black cladding) से लैस डुअल टोन बंपर है।

फीचर्स की होगी भरमार
सिट्रोएन सी3 को कंपनी डुअल टोन इंटीरियर के साथ पेश करेगी, जिसमें प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री देखने को मिलेंगे। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील्ज, अडजस्टेबल सीट्स, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेगे। सिट्रोएन सी3 को कंपनी 80 अलग-अलग एक्सेसरीज के साथ इंडियन मार्केट में पेश करेगी, जिससे कि लोगों को राइडिंग के वक्त आसानी हो।

Share:

  • हिमाचल : PM मोदी ने दी 11,560 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, कहा- हमारी प्रतिबद्धता केवल ‘विकास’

    Mon Dec 27 , 2021
    मंडी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने विकास परियोजनाओं को सालों तक ठंडे बस्ते में डाले रखने के लिये गैर-भाजपा सरकारों पर निशाना साधते हुये कहा कि ‘विलंब’ की विचारधारा वालों ने पहाड़ों पर विकास नहीं होने दिया जबकि हमारी प्रतिबद्धता केवल ‘विकास’ है। प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi of Himachal […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved