
पेरिस। केविन डी ब्रूने (Kevin de brune) और रियाद महरेज (Riyadh Maharaj) द्वारा दूसरे हाफ (Second half) में किये गए गोल की बदौलत मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) ने बुधवार को अपने चैंपियंस लीग (Champions League) सेमीफाइनल के पहले चरण में पेरिस सेंट-जर्मेन (Paris Saint Germain) को 2-1 से हरा दिया।
मैच के 15 वें मिनट में ही मार्क्विनहोस ने गोल कर पीएसजी को 1-0 की बढ़त दिलाई। पीएसजी ने हॉफ टाइम तक अपनी यह बढ़त बरकरार रखी। दूसरे हॉफ की कहानी थोड़ी अलग थी। इस हॉफ में मैनचेस्टर सिटी ने बेहतरीन वापसी की और अपना दबदबा कायम रखा। मैच के 64वें मिनट में डी ब्रूने ने क्रॉस-शॉट को गोल पोस्ट के अंदर डाला और मैनचेस्टर सिटी को 1-1 से बराबरी दिला दी। इस गोल के सात मिनट बाद मैच के 71वें मिनट में रियाद महरेज ने फ्री किक के जरिये गोल कर सिटी को 2-1 से आगे कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल का दूसरा चरण 4 मई को खेला जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved