खेल

न्यूजीलैंड के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बने हेनरिक मालन

 

ऑकलैंड। इंग्लैंड (England) के आगामी दौरे के लिए न्यूजीलैंड (New zealand) के कोचिंग स्टाफ (Coaching staff) में ऑकलैंड एसेस (Auckland aces) के मुख्य कोच हेनरिक मालन (Head coach Henrik Malan) को शामिल किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों (Test Match) की श्रृंखला के लिए मालन चौथे कोच के रूप में मुख्य कोच गैरी स्टीड (Gary steed), सहायक शेन जेर्गेंसन (Shane Jergensen) (गेंदबाजी) और ल्यूक रोंची (बल्लेबाजी) के साथ काम करेंगे। मालन ने पिछले घरेलू समर में न्यूजीलैंड की मदद की है और उनके नेतृत्व में न्यूजीलैंड ए की टीम भारत और यूएई के दौरे पर गई है।

मालन ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “मेरे लिए यह काफी शानदार अवसर है। मैंने न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ काम किया है और यह वास्तव में एक उच्च प्रदर्शन करने वाली टीम का हिस्सा होने का सौभाग्य है।”

उन्होंने कहा, “कोच के रूप में मेरे व्यक्तिगत विकास में यह एक और कदम है और मुझे उम्मीद है कि मैं अगले सत्र में अपनी घरेलू भूमिका को वापस लेने के लिए अधिक से अधिक सीख सकता हूं।”


कोच गैरी स्टीड ने कहा कि मालन क्षेत्ररक्षण के साथ-साथ टीम में बल्लेबाजों और अतिरिक्त खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे।

उन्होंने कहा,”इस दौरे के लिए 20 सदस्यीय दल के साथ हमें लगा कि हमारी तैयारी के लिए एक चौथा कोच बहुत फायदेमंद होगा। हेनरिक एक बेहतरीन कोच हैं जो हमें अच्छी तरह से जानते व समझते हैं, इसलिए इस दौरे के लिए वह एक आदर्श विकल्प थे।”

मालन 3-5 मई और 11-13 मई तक एनजेडसी उच्च प्रदर्शन केंद्र में लगने वाले प्रशिक्षण शिविर के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे। वह 16 मई को टीम के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।

Share:

Next Post

44MP कैमरें के साथ Vivo V21 5G स्‍मार्टफोन भारत में हुआ लांच, जाने कीमत व अन्‍य फीचर्स

Thu Apr 29 , 2021
लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने लेटेस्‍ट व दमदार vivo V21 5G स्मार्टफोन को आज यानि 29 अप्रैल को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन है। यह अल्ट्रा स्लिम Matte Glass डिजाइन में आता है। Vivo V21 […]