img-fluid

मई में लॉन्च होगी धाकड़ माइलेज वाली सिटी सेडान, कार की बुकिंग शुरू

April 15, 2022


नई दिल्लीः होंडा कार्स इंडिया ने 14 अप्रैल को ही बिल्कुल नई होंडा सिटी हाइब्रिड ईःएचईवी (Honda City Hybrid e:HEV) देश में पेश की है. अब जानकारी सामने आई है कि नई हाइब्रिड सेडान मई 2022 में लॉन्च की जाएगी जिसकी बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है. जहां स्टैंडर्ड होंडा सिटी को तीन वेरिएंट्स – वी, वीएक्स और जैडएक्स में बेची जा रही है, वहीं सिटी ईःएचईवी सिर्फ बेस वेरिएंट वी और टॉप मॉडल जैडएक्स में पेश किया गया है. इसके अलावा होंडा कार्स इंडिया ने हाइब्रिड सिस्टम सिर्फ पांचवी जनरेशन सिटी के साथ उपलब्ध कराया है, वहीं प्रीमियम सेडान की चौथी जनरेशन अबतक केवल पेट्रोल इंजन के साथ बेची जा रही है. भारत में कार का मुकाबला मारुति सुजुकी सिआज से होगा जो माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आती है.

एक लीटर पेट्रोल में चलेगी 26.5 KM
नई होंडा सिटी ईःएचईवी के साथ 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर नेचुरली ऐस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो इस बार लिथियम-आयन बैटरी पैक से चलने वाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आया है. कार का इंजन 124 बीएचपी ताकत और 253 एनएम पीक टॉर्क बनाता है जिसमें से 127 एनएम टॉर्क कार के पेट्रोल इंजन से मिलता है. हाइब्रिड सिस्टम मिलने के बाद कार का माइलेज पहले के मुकाबले 40 प्रतिशत बढ़ गया है और अब नई सिटी ईःएचईवी 26.5 किमी/लीटर का माइलेज देती है. ये आंकड़ा कार का वजन 110 किग्रा बढ़ने के बाद मिला है.


तीन ड्राइविंग मोड्स – ईवी, हाइब्रिड और पेट्रोल
कार को तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं जो ईवी, हाइब्रिड और पेट्रोल हैं. इन मोड्स को रोडरी नॉब से बदला जा सकता है जिसकी मदद से कार पूरी तरह इलेक्ट्रिक पावर से भी चलाई जा सकती है. कार के सभी पहियों में अपडेटेड डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. कार में इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी लगने से इसके बूट स्पेस में कुछ कमी आई है और होंडा सिटी ईःएचईवी में आपको 410 लीटर लगेज स्पेस मिलेगा, सिटी के स्टैंडर्ड मॉडल में ये बूट स्पेस बढ़कर 506 लीटर हो जाता है.

इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड सिस्टम
दिखने में नई कार सामान्य सिटी जैसी ही है और इसके केबिन की डिजाइन में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि टेको मीटर की जगह अब नए हाइब्रिड मीटर ने ले ली है जिसमें इलेक्ट्रिक पावर पर चलने की जानकारी मिलती है. यहां इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड सिस्टम और एंबिएंट लाइटिंग भी कार को मिली है. सिटी ईःएचईवी सेफ्टी के मामले में भी बेहतर हुई है और अब इसके साथ लेन चेंज असिस्ट, पेडिस्ट्रियन अलर्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिले हैं.

Share:

  • ठेकेदार आत्महत्या मामले में ईश्वरप्पा आज शाम देंगे इस्तीफा

    Fri Apr 15 , 2022
    बेंगलुरु । कर्नाटक (Karnataka) में ठेकेदार (Contractor) संतोष पाटिल (Santosh Patil) की खुदकुशी के मामले (Suicide Case) में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा (K.S. Ishwarappa) शुक्रवार शाम (Friday Evening) तक इस्तीफा दे देंगे (Will Resign) । इसकी घोषणा खुद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को की। ईश्वरप्पा के इस्तीफे की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved