
इंदौर। कल शाम से शहर के आसमान पर छाए बादल देर रात को बरसे। बारिश और तेज हवाओं का दौर अलसुबह तक जारी रहा। इस दौरान इंदौर में 4.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। वहीं इंदौर से ज्यादा बारिश आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रिकार्ड हुई। बारिश और तेज हवाओं के कारण रात को शहर के ज्यादातर हिस्सों में बिजली भी गुल हो गई, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक रात 3.15 बजे से सुबह 5.50 बजे के बीच बारिश रिकार्ड की गई। इसमें 4.50 से 5.50 के बीच तेज हवाओं के साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश हुई। रात को हुई 4.4 मिमी बारिश के साथ इंदौर में बारिश का आंकड़ा 54.6 मिमी पर पहुंच गया है। बारिश के कारण रात का पारा भी गिरा और रात का न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री और परसों रात से 3 डिग्री कम था। वहीं दिन का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved