img-fluid

CM देवेंद्र फडणवीस बुलेट बाइक से रोड शो करने निकले, बोले- ‘मुंबई में महायुति का मेयर बनेगा’

January 13, 2026

नागपुर। महाराष्ट्र (Maharashtra) में BMC समेत 29 महानगरपालिकाओं (Municipal Elections) के लिए चुनाव का प्रचार मंगलवार को समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने नागपुर (Nagpur) में बाइक (Bike) से रोड शो किया है। मुख्यमंत्री फडणवीस बाइक पर हेलमेट पहनकर रोड शो में शामिल हुए। रोड शो के दौरान इंडिया टीवी से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई में महायुति का मेयर बनेगा।


  • महानगरपालिका चुनाव के लिए प्रचार थमने से पहले नागपुर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सुरक्षा घेरे में रोड शो किया। उनका रोड शो भारत माता चौक से शुरू हुआ और विविध चौराहा होते हुए महाल के शिवाजी प्रतिमा के पास समाप्त हुआ। मुख्यमंत्री के रोड शो के लिए नागपुर के बड़कस चौक को भव्य रूप से सजाया गया। बता दें कि बड़कस चौक से मात्र 200 मीटर की दूरी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का मुख्यालय है।

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रोड शो थोड़ी देर पहले ही आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत का काफिला भी इस मार्ग से निकला। पूरे नागपुर से जहां-जहां से रोड शो निकला वहां पर भव्य सजावट की गई थी। प्रधानमंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, तमाम नेताओं के पोस्टर्स लगे हुए थे और,भारतीय जनता पार्टी का ध्वज लहरा रहा था।

    Share:

  • अब 10 मिनट में नहीं मिलेगी सामान की डिलीवरी, गिग वर्कर्स की सुरक्षा की वजह से लिया बड़ा फैसला

    Tue Jan 13 , 2026
    नई दिल्ली। डिलीवरी बॉय (Gig Workers) की सुरक्षा (Security) को लेकर बड़ा फैसला किया गया है और गिग वर्कर्स के लिए 10 मिनट (10-Minute) में सामान की डिलीवरी (Delivery) देने की समय सीमा (Timing) पर रोक लगा दी गई है। श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) के दखल के बाद प्रमुख कॉमर्स कंपनियों (Commerce Companies) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved