
नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को शाम पांच बजे इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी. इस मीटिंग में पांच प्वाइंट्स पर काम करने की बात कही गई है. इस मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बढ़े प्रदूषण के लिए पड़ोसी राज्यों को जिम्मेदार ठहराया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदूषण कुछ दिनों से बढ़ा है. 30 सितंबर तक हवा साफ थी. इसके बाद प्रदूषण बढ़ गया है. आसपास के राज्यों से पराली जलाने के कारण प्रदूषण बढ़ा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह समय किसी पर उंगली उठाने का नहीं है. दिल्ली में इमरजेंसी जैसे हालात हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved