• img-fluid

    सीएम केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- बॉलीवुड से अच्छी फिल्में बना रही है ईडी व CBI

  • November 12, 2022

    नई दिल्ली । नगर निगम (एमसीडी) चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ईडी और सीबीआई की कार्रवाई पर तंज कसते हुए कहा कि पीएमओ से स्क्रिप्ट भेजा जाता है, वही स्क्रीप्ट पढ़ी जाती है और फिल्म बनाई जाती है।

    आजकल बॉलीवुड (Bollywood) से अच्छी फिल्में ईडी व सीबीआई बना रही है। वहीं मनीष सिसोदिया के फोन बदलने के मामले पर उन्होंने कहा कि अगर कुछ किया है तो जेल भेज दो। ईडी आजकल फिल्म प्रोडक्शन कम्पनी बन गई है। ईडी के डायरेक्टर अब फिल्म डायरेक्टर बन गये है। वहीं केजरीवाल ने सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) को भाजपा स्टार प्रचारक बताते हुए कहा कि उसे भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) बना देना चाहिए। जिससे भाजपा की रैली में भीड़ आ सके।


    दिल्ली में चालू रहे योगा क्लास, मुख्यमंत्री ने आमलोगों से मांगा सहयोग
    प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल (एलजी) पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक तरफ दिल्ली सरकार जहां दिल्ली की जनता के हित के लिए योजनाएं बना रही है और उसे लागू कर रही हैं, तो दूसरी तरफ एलजी उन योजनाओं को लागू करने में अड़ंगा डालना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली की जनता को योग कराने के लिए दिल्ली सरकार ने जो योजनाएं शुरू की थी उसे एलजी ने बंद कराने के आदेश दिए।

    2 दिनों तक योगा की क्लास बंद भी रही। लेकिन फिर आम लोगों ने ही मिलकर तय किया तब दिल्ली सरकार ने अपने दम पर योगा की क्लासेस शुरू करवा दी। अब सरकार की इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए समाज के कई लोग सहयोग करना चाहते हैं। सभी ने तय किया कि योगा क्लास बंद नहीं होने देंगे। उन्होंने लोगों से भी सहयोग मांगा है।

    उन्होने ने कहानी सुनाते हुए कहा कि देवदत्त बाग में हंस को देख उस पर तीर चला मारने की कोशिश की, तो वहीं दयालु स्वभाव के सिद्धार्थ ने उसकी जान बचाई। केजरीवाल बोले हंस किसका हो ? मारने वाले का या बचाने वाले का तो मामला राजा के दरबार में पहुंचा। राजा ने हंस पर छोड़ दिया कि वह तय करे कि हंस किसके साथ रहेगा। हंस ने सिद्धार्थ के चुना। इस कहानी को सुनाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ दिल्ली सरकार (Delhi Government) जहां जनता के हितों के लिए काम कर रही है, वहीं एलजी देवदत्त की तरह जनता के प्रति भाव रखते हैं।

    देवदत्त की तरह एलजी ने जनता पर तीर चलाया। हमने सिद्धार्थ की तरह योग क्लास जारी रखवाई। बाकी रोजाना की तरह सुबह और शाम योगा की क्लास चल रही है। कई लोगों को मैसेज आए हैं कि कंट्रीब्यूट करना चाहते हैं। कुछ लोगों ने कहा कि योग का खर्चा हम देंगे।

    केजरीवाल कहा कि वह आज एक फोन नंबर जारी कर रहे हैं, एक योगा टीचर को सुबह शाम के 15 हजार रुपये महीना देते हैं। जो-जो लोग एक, दो या तीन टीचर का वेतन उठाना चाहते हैं, वो वाट्सएप पर मैसेज करें। इसका नंबर 7277972779 है। हम महीने के अंत में टीचर्स का नाम बता देंगे। उनके हाथ से चेक दिलवा देंगे। केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि ऐसा कर ज्यादा से ज्यादा लोग पुण्य के काम में लगें।

    Share:

    ऑस्ट्रेलिया में पहली बार एक दिन में कोरोना के 8 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए

    Sat Nov 12 , 2022
    न्यू साउथ वेल्स । ऑस्ट्रेलिया में (In Australia) पहली बार (For the First Time) एक दिन में (In A Day) 8 हजार से ज्यादा (More than 8 Thousand) कोरोना के नए मामले (New Cases of Corona) सामने आए (Were Reported) । सबसे ज्यादा न्यू साउथ वेल्स में 5715 केस आए हैं। राज्य के स्वास्थ मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved