img-fluid

खेल मंत्री के इस्तीफे पर बोलीं CM ममता बनर्जी कहा- कोई भी इस्तीफा…

January 05, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला के इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोई भी इस्तीफा दे सकता है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लक्ष्मी रतन शुक्ला ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वह खेल को और समय देना चाहते हैं और वह विधायक बने रहेंगे। ममता बनर्जी ने कहा कि कोई भी इस्तीफा दे सकता है इसे नकारात्मकता से नहीं देखा जाना चाहिए।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक और झटका देते हुए खेल और युवा मामलों के मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कैबिनेट से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मंत्रीपद के साथ ही हावड़ा जिलाध्यक्ष का पद भी छोड़ दिया है। इस्तीफा देने के बाद भी फिलहाल वो तृणमूल कांग्रेस से ही विधायक हैं। इससे पहले बंगाल कैबिनेट में परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे।

लक्ष्मी रतन शुक्ला टीम इंडिया की तरफ से तीन वनडे खेल चुके हैं। आईपीएल में भी वो कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे हैं। शुक्ला ने पिछले विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी जॉइन कर राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। बंगाल के हावड़ा उत्तर से वो विधायक चुने गए। फिर ममता सरकार में उन्हें खेल और युवा मामलों का मंत्री बनाया गया था।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में कुछ ही महीनों में चुनाव होने वाले हैं जिसके चलते वहां पर हो रहे किसी भी तरह से सियासी घटनाक्रम को काफी अहम माना जा रहा है। ऐसे में खेल मंत्री के इस इस्तीफे को ममता सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इन विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा भी 200 सीटें जीतने के दावे के साथ चुनावी मैदान में जिसके चलते ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को कड़ी टक्कर मिलती दिख रही है। बता दे लक्ष्मी रतन शुक्ला और शुभेंदु अधिकारी के अलावा कई अन्य नेता भी टीएमसी छोड़ चुके हैं।

Share:

  • स्वास्थ्य मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, कहा- इस दिन से शुरू होगी कोरोना की पहली डोज

    Tue Jan 5 , 2021
    नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने 10 दिन बाद से देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है। हाल ही में दो कोरोना वैक्सीन को DCGI की मंजूरी मिलने के बाद राज्यों वैक्सीन को लेकर किया गया ड्राई रन भी सफल रहा है। इसलिए सरकार ने 13 जनवरी से लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved