img-fluid

ऑपरेशन सिंदूर पर CM मोहन यादव ने दिया बड़ा बयान, लाड़ली बहनों के लिए की बड़ी घोषणा

August 15, 2025

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में धोती-कुर्ता के साथ नारंगी जैकेट और सतरंगी पगड़ी पहनी थी। उन्होंने स्वंत्रता दिवस की प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही सरकार की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही सीएम ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि जो जैसा, उसे वैसा ही जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों को दीपावली के बाद 1500 रुपए देने के अपनी घोषणा को भी दोहराया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में करारा जवाब दिया है। इस अभियान ने पूरी दुनिया के सामने भारत की शक्ति और सामर्थ्य को प्रमाणित किया। देश की एकता और अखंडता पर बुरी नजर डालने वालों को स्पष्ट संदेश है कि वे जिस भाषा में समझते हैं, हम उसी भाषा में जवाब देंगे। राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए जो कहना होगा, हम कहेंगे। देश के वीर सपूतों को शत-शत नमन।


डॉ. यादव ने कहा कि बीते 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचेगा। आत्मनिर्भर और विकसित भारत का मार्ग केवल स्वदेशी को अपनाकर ही प्रशस्त होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2024-25 में बढ़कर 1.52 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 1.39 लाख थी। राज्य सरकार एक लाख पदों पर भर्ती कर रही है और अगले पांच वर्षों में 2.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियों में अवसर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हवाई संपर्क के लिए बुनियादी ढांचा तेजी से विकसित हो रहा है और सिंचाई क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत प्रदेश के 8 लाख से अधिक लाभार्थियों को 10 हजार से 50 हजार रुपये तक की ऋण सहायता दी गई है।

डॉ. यादव ने कहा कि पीएम मित्रा पार्क (धार) से कपड़ा उद्योग को खेती से लेकर निर्यात तक नई दिशा मिलेगी। प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रमाणित जैविक खेती क्षेत्र है और प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। 14 लाख किसानों को 1,383 करोड़ रुपये की फसल बीमा राशि दी गई है। उन्होंने बताया कि जन विश्वास अधिनियम लागू करने के बाद प्रदेश ने जन विश्वास विधेयक अधिसूचित किया है, जो ease of living और ease of doing business के लिए देश में पहली पहल है। ‘स्वामित्व योजना’ के क्रियान्वयन में भी मध्य प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है।

सीएम ने कहा कि गौशालाओं में प्रति गौ राशि 20 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये कर दी गई है। मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना के तहत गांवों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत डेढ़ साल में किसानों को कुल 46,700 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को स्थायी बिजली कनेक्शन 5 रुपये में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। लक्ष्य है कि तीन वर्षों में 32 लाख सोलर पंप देकर किसानों को बिजली बिलों से मुक्त किया जाए। 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 10 लाख कनेक्शन दिए जाएंगे।

डॉ. यादव ने कहा कि औद्योगिक विकास की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मंदसौर में 3,812 करोड़ रुपये के निवेश वाली 11 औद्योगिक इकाइयों का शुभारंभ और शिलान्यास हुआ, जिससे 6,850 लोगों को रोजगार मिलेगा। रोजगारमुखी उद्योगों में युवाओं को 5,000 रुपये मासिक प्रोत्साहन दिया जाएगा। खेलों में वर्ष 2025-26 में प्रदेश के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 6 स्वर्ण, 9 रजत और 6 कांस्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर 82 स्वर्ण, 65 रजत और 57 कांस्य पदक जीते। 18 खेल विधाओं में 11 अकादमियों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में संचालित किया जा रहा है, जिनमें 80 प्रतिशत खिलाड़ी मध्य प्रदेश से और 20 प्रतिशत अन्य राज्यों से हैं, ताकि एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को बढ़ावा दिया जा सके।

Share:

  • Now the government will change its rules according to the youth, PM Modi's task force will do reforms like this

    Fri Aug 15 , 2025
    New Delhi: Most of the youth of the country dream of starting a startup or doing business. But the dream of more than 90 percent of the youth does not come to the ground. There is very little financial, mental or family reason behind this, the biggest problem is the complicated rules of the government. The […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved