
पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले राजनीतिक दलों की ओर से जनता को रिझाने के लिए एक के बाद एक वादे किए जा रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी बीते कुछ दिनों में एक के बाद एक कई बड़ी घोषणाएं की हैं। आज बुधवार को भी सीएम नीतीश ने राज्य के लाखों श्रमिकों (Workers) के लिए बड़ा ऐलान किया है।
सीएम नीतीश ने कहा- “आज सृजन के प्रणेता भगवान विश्वकर्मा की आराधना का दिवस है और आज ही आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिवस भी है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी देश एवं नागरिकों के उत्थान के लिए पूरी निष्ठा के साथ बिना रूके, बिना थके लगातार परिश्रम कर रहे हैं।”
यह सुखद संयोग है कि ‘बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड’ (Bihar Building and other Construction Workers Welfare Board) के तहत श्रमिकों के खाते में आज राशि हस्तांतरित की जा रही है। आज 16 लाख 4 हजार 929 निर्माण श्रमिकों के खाते में वार्षिक वस्त्र सहायता योजनान्तर्गत (Annual Clothing Assistance Scheme) 5 हजार रुपए प्रति निर्माण श्रमिक की दर से कुल 802 करोड़ 46 लाख 45 हजार रुपए की राशि का अन्तरण सीधे उनके खाते में किया जा रहा है। इससे निर्माण कार्यों में लगे श्रमिक वर्ग के लोगों का जीवन और बेहतर हो सकेगा एवं उनका सामाजिक एवं आर्थिक विकास होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved