img-fluid

सीएम शिवराज हाथ-ठेला लेकर निकले आंगनबाड़ियों के लिये खिलौने एकत्र करने, 3 घंटे में जुटाई 10 ट्रक सामग्री

May 25, 2022

कहा- मप्र से अगले एक-डेढ़ साल में मिटा देंगे कुपोषण का नामो-निशान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि आने वाले एक-डेढ़ साल में मध्यप्रदेश की धरती (soil of Madhya Pradesh) से कुपोषण का नामो-निशान (Malnutrition traces) मिटा देंगे। हर बच्चा स्वस्थ एवं पुष्ट होगा। आँगनबाड़ियां बच्चों के पोषण के साथ ही उनकी शिक्षा एवं संस्कार के केन्द्र बनेंगे। जन-सहयोग से आँगनबाड़ियों को उत्कृष्ट बनाने के लिये आज से शुरू हुआ यह अभियान जन-आंदोलन बन गया है।

मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार शाम को भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र से आँगनबाड़ियों के लिये जन-सहयोग अभियान का शुभारंभ किया। वे स्वयं हाथ-ठेला लेकर जनता के बीच गये और आँगनबाड़ियों के लिये खिलौने एवं अन्य सामग्री प्राप्त की। अभियान को जनता का अपार समर्थन मिला। लोगों ने अत्यंत उत्साह के साथ आँगनबाड़ियों के लिये खिलौने, खेल-कूद सामग्री, टीवी स्क्रीन, कूलर, वॉटर केम्पर, बर्तन, दरियाँ आदि मुख्यमंत्री को सौंपी।


3 घंटे में 10 ट्रक सामग्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान को मिले अपार जन-सहयोग से मैं अभिभूत हूँ। मेरा रोम-रोम पुलकित है। जनता ने जिस पवित्र भाव से आँगनबाड़ियों के लिये सामग्री दी है, उससे हम आँगनबाड़ियों की दशा बदल देंगे। उन्होंने कहा कि आज अभियान को लेकर जनता का उत्साह इतना अधिक था कि 800 मीटर की दूरी तय करने में मुझे 3 घंटे से अधिक समय लगा। सामान लेते-लेते मेरे हाथ थक गये। लगभग 10 ट्रक सामान आँगनबाड़ियों के लिये आया है, जिसे भोपाल जिले के 1800 आँगनबाड़ी केन्द्रों में वितरित किया जायेगा।

वचन-पत्र के साथ 2 करोड़ रुपये का मिला जन-सहयोग

मुख्यमंत्री ने कहा कि आँगनबाड़ियों के लिये सामान के अलावा लगभग 2 करोड़ रुपये की धन राशि आयी है। साथ ही बड़ी संख्या में आँगनबाड़ियों को गोद लेने के लिये लोगों ने वचन-पत्र दिये हैं। अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट कर अभियान का समर्थन किया एवं आँगबाड़ियों के लिये एक करोड़ रुपये और 50 आँगनबाड़ियों को गोद लेने की घोषणा की। नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी एवं राष्ट्रीय कवि कुमार विश्वास ने भी हमारे इस अभियान का समर्थन किया है। अशोका गार्डन भोपाल से प्रारंभ हुआ यह अभियान पूरे मध्यप्रदेश के लिये प्रेरणा बनेगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने जन्म-दिवस एवं अन्य शुभ अवसरों पर तथा माता-पिता आदि की स्मृति में आँगनबाड़ी केन्द्रों में जायें तथा वहाँ बच्चों को भोजन, मिठाई, दूध आदि वितरित करें। बच्चे पुष्ट होंगे, तो आपको आत्म-संतोष मिलेगा।

उन्होंने कहा कि भोपाल सहित प्रदेश के हर आँगनबाड़ी केन्द्र में जहाँ बिजली कनेक्शन नहीं हैं, वहाँ शीघ्र बिजली कनेक्शन दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब यह अभियान पूरे मध्यप्रदेश में चलाया जायेगा। सभी मंत्री, सांसद, विधायक अपने-अपने क्षेत्रों के आँगनबाड़ी केन्द्रों में जायें और समाज के सभी वर्गों के सहयोग से इस अभियान को सफल बनाएं।

इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश के आँगनबाड़ी केन्द्रों को उत्कृष्ट बनाने के लिये आज नई शुरूआत की है। उनका यह कार्य अद्भुत एवं अनूठा है। सरकार एवं समाज के प्रयासों से प्रदेश का हर आँगनवाड़ी केन्द्र उत्कृष्ट बनेगा। उन्होंने इस अभियान के लिये मुख्यमंत्री चौहान एवं सभी दान-दाताओं का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, विधायक कृष्णा गौर सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मंदिर-मस्जिद साथ-साथ क्यों न रहें?

    Wed May 25 , 2022
    – डॉ. वेदप्रताप वैदिक मंदिर-मस्जिद विवाद पर छपे मेरे लेखों पर बहुत सी प्रतिक्रिया आ रही हैं। लोग तरह-तरह के सुझाव दे रहे हैं ताकि ईश्वर-अल्लाह के घरों को लेकर भक्तों का खून न बहे। पहला सुझाव तो यही है कि 1991 में संसद में जो कानून पारित हुआ था, उस पर पूरी निष्ठा से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved