• img-fluid

    CM योगी प्रयागराज में गरजे, बोले- बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए, माफिया के आगे नाक रगड़ने वाले नहीं..

  • September 05, 2024

    प्रयागराज। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बेटियों के साथ हैवानियत करने वालों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है. उन्होंने प्रयागराज (Prayagraj) के फूलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी बेटी के सम्मान (Daughter’s respect) के साथ खिलवाड़ (messing around) करने की कोशिश करेगा, उसके हाथ पैर कटवा कर अलग करवा देंगे. हर बहन-बेटी और नागरिक की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने सपा और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि आज टीपू फिर से सुल्तान बनने का ख्वाब देख रहा है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक बार फिर दोहराया कि माफिया पर बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए।


    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘आज टीपू फिर से सुल्तान बनने का ख्वाब देख रहा है. ये जाति के नाम पर लोगों को लड़ाना चाहते हैं. यही टीपू माफिया के सामने नाक रगड़ता था. प्रयागराज की पहचान को संकट में डाल दिया था. इनके द्वारा पाले गए माफिया ने ही विधायक राजू पाल की हत्या की थी. इन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता थी, न राजू पाल की चिंता थी न ही उमेश पाल की. हमने कहा था कि माफिया अगर सर उठाने का काम करेगा तो उसे मिट्टी में मिला देंगे. बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए. माफिया के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर नहीं चला सकते।

    फूलपुर में एक बार फिर कमल खिलना चाहिए: CM योगी
    मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जनवरी 2025 में प्रयागराज फिर से दिव्य और भव्य कुंभ का आयोजन करेगा. योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आज यहां 650 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हुआ है, इनमें तमाम परियोजनाएं फूलपुर की ही हैं. फूलपुर में फिर से कमल का फूल खिलना चाहिए. यहां के 10000 युवाओं को टैबलेट व मोबाइल फोन दिए जा रहे हैं और मैं आभारी हूं कि फूलपुर की जनता ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाई है. आप सभी का आभार जताने के लिए यहां आया हूं।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि 2013 के कुंभ में जो भी प्रयागराज आया था, अव्यवस्था के चलते यह संकल्प लेकर गया था कि दोबारा कभी नहीं आएंगे. पीएम मोदी के निर्देशन में 2019 का महाकुंभ भी सबने देखा है. अच्छा काम करते हैं तो शहर को एक अच्छी पहचान मिलती है. 2017 के पहले प्रयागराज को अच्छी पहचान नहीं मिलती थी. इससे पहले लोग हेय दृष्टि से देखते थे, PDA के नाम पर आपको गुमराह करने वाले लोगों ने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था. चाचा भतीजे की सरकार वसूली करती थी. आयोग के अध्यक्ष नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते थे. आज कोई भी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता।

    यूपी में अब माफिया की पैंट गीली हो जाती है: CM योगी
    योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो भी ऐसा करने की कोशिश करेगा उसे जेल भेजेंगे और उसकी जमीन पर गरीबों के लिए सस्ते आवास भी बनाएंगे. काम करने के लिए नीति और जज्बा चाहिए होता है. यूपी की गिनती 2017 से पहले बीमारू राज्यों में होती थी. न बहन-बेटियां सुरक्षित थीं और न ही व्यापारी. हमारे सात साल के कार्यकाल में कहीं दंगा नहीं हुआ और दंगा करने की कोई हिम्मत भी नहीं जुटा सकता. दंगा करने वालों की सात पीढ़ियों से वसूली की जाएगी. पहले सपा और कांग्रेस की सरकार को माफिया चलाते थे. लेकिन हमारी सरकार में माफिया की पैंट गीली हो जाती है।

    शिक्षा विभाग में भी 60000 पदों पर करेंगे भर्ती: CM योगी
    मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पूरी होने के बाद 40 से 45 हजार पदों पर और भर्ती करेंगे. शिक्षा आयोग का गठन हो चुका है. शिक्षा विभाग में भी 60 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी. यूपी अब माफियाओं से नहीं पहचाना जाता, बल्कि विकास की वजह से पहचाना जाता है. यूपी में अब कोई वसूली नहीं कर सकता. यूपी अब भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बन चुका है. अगले 3 साल में यूपी को देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनाना है. विकास की योजनाएं तभी उपयोगी हो सकती हैं, जब सुरक्षा हो. उन्होंने लोगों से कहा, आप कोई ऐसी गलती न करना जिससे पुराना समय फिर से लौट आए, इस तरह की स्थिति कतई नहीं आनी चाहिए।

    Share:

    कंधार हाईजैकिंग पर पूर्व राजनयिक का खुलासा, बोले- यह पूरी तरह से PAK और ISI की करतूत थी

    Thu Sep 5 , 2024
    नई दिल्ली। अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) की वेब सीरीज ‘IC-814: द कंधार हाइजैक’ (Web series ‘IC-814: The Kandahar Hijack’) पिछले हफ्ते नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई. इस वेब सीरीज ने साल 1999 में पांच आतंकवादियों द्वारा इंडियन एयरलाइंस के विमान (Indian Airlines aircraft) IC-814 को हाइजैक करने की घटना को फिर से स्पॉटलाइट में ला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved