मुंबई। ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) फेम कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और संकेत भोंसले (Sanket Bhosale) ने हाल ही में शादी की है. यह न्यूली मैरिड कपल(Newly married couple) शादी के 9 दिन बाद ही एक कानूनी उलझन में फंस गया है. खबर है कि सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) के खिलाफ एक FIR दर्ज हुई है. उनके साथ ही उस होटल प्रबंधन पर भी मामला दर्ज किया गया है जहां उनकी शादी हुई थी.
कोरोना (Corona) की दूसरी लहर(Second Wave) इस समय पूरे देश में हाहाकार मचाए है. इसी कोरोना काल में हुई यह शादी अब कानूनी पचड़े में फंस गई है. गुरुवार को सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) के खिलाफ फगवाड़ा में कोरोना सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत FIR की गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved