img-fluid

अब घर पर डीजल की डिलीवरी करेगी यह कंपनी, शुरू किया मोबाइल पेट्रोल पंप

December 13, 2021

नई दिल्‍ली । रेपोस एनर्जी (Repos Energy) एक नई स्टार्टअप कंपनी (start-up company) है जिसने मोबाइल (mobile) या चलता-फिरता पेट्रोल पंप (Petrol pump) शुरू किया है. इस स्टार्टअप को टाटा (tata) का सहयोग मिला है. यह कंपनी आपको घर पर डीजल की डिलीवरी करेगी. अभी इस सर्विस में पेट्रोल को शामिल नहीं किया गया है. ग्राहक ऑनलाइन ऑर्डर (Online Order) देंगे और उनके घर पर डीजल की डिलीवरी की जाएगी.

इस कंपनी ने अभी हाल में रेपोस 2.0 बीटा मोबाइल पेट्रोल पंप शुरू करने का ऐलान किया और सर्विस शुरू कर दी. बीटा का मोबाइल पेट्रोल पंप अभी पूरे देश में घूम रहा है जिससे कि ग्राहकों के बीच इसके बारे में जानकारी दी जा सके. इस मोबाइल पेट्रोल पंप की क्षमता अभी 3,000 लीटर की है और ग्राहक चाहे तो 100 लीटर की भी बुकिंग कर सीधा अपने घर पर डीजल की डिलीवरी करा सकता है. इसके लिए ग्राहक को रेपोस ऐप पर ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी जिसके बाद उसके घर पर डिलीवरी की जाएगी.


ईंधन की मांग पर कंपनी का ध्यान
रेपोस एनर्जी (Repos Energy) के सह-संस्थापक चेतन वालुंज ने ‘CNBC’ को बताया कि आने वाले समय में ईंधन की मांग में तेजी देखी जाएगी. इसके लिए डिलीवरी सिस्टम को मजबूत करना होगा ताकि ग्राहकों की मांग समय पर पूरी की जा सके. समय की बर्बादी से बचते हुए इस बात का ध्यान रखना होगा कि ग्राहक को कम समय में अच्छी सर्विस दी जा सके. बीटा नेटवर्क इसी का नतीजा है जिसे कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया गया है. इसका फ्रेमवर्क बहुत ही मजबूत है. हमने कोशिश की है कि कंपनी का आधार और मजबूत हो. अब समय ईंधन के वितरण में क्रांति लाने की है.

बीटा के चलते-फिरते पेट्रोल पंप का फायदा उन इलाकों में होगा जहां ऐसे स्टेशन बहुत कम हैं या ज्यादा दूरी पर बनाए गए हैं. इस पेट्रोल पंप के जरिये ग्राहकों की मांग जल्दी से पूरी की जा सकेगी क्योंकि उन्हें पंप तक नहीं जाना होगा, बल्कि पंप उनके घर तक आएगा. बीटा पेट्रोल पंप में जियो फेंसिंग और जीपीएस ट्रैकर जैसे फीचर लगे हैं. इस पेट्रोल पंप में ब्रेक इंटरलॉक जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया ताकि तेल के रिसाव को रोका जा सके.

3 साल पहले शुरू हुई कंपनी
रेपोस एनर्जी स्टार्टअप की शुरुआत तीन साल पहले हुई है. स्थापना के साथ ही इस कंपनी ने ऐलान किया था कि वह 2021 में 3200 पेट्रोल पंप बनाएगी और देश के हर कोने में बेचेगी. इस कंपनी को टाटा कंपनी के मालिक रतन टाटा का सहयोग प्राप्त है. भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को देखते हुए आने वाले समय में ईंधन की खपत बढ़ेगी. इसी हिसाब से मांग भी बढ़ेगी. इसे देखते हुए देश के हर इलाके में पेट्रोल पंप की मौजूदगी बढ़ानी होगी. ऐसे में मोबाइल पेट्रोल पंप का भविष्य अच्छा दिख रहा है क्योंकि इससे ग्राहकों को कम समय में घर पर ही तेल की डिलीवरी की जा सकेगी.

कंपनी की तैयारियों के बारे में को-फाउंडर अदिति भोसले वालुंज कहती हैं कि हमारे पास 320 मोबाइल पेट्रोल पंप की फ्लीट सर्विस है जिनमें 100 गाड़ियां पूरी तरह से ऑपरेशनल हैं. ये गाड़ियां देश के हर कोने में भेजी गई हैं. कंपनी का लक्ष्य इस साल के अंत तक 3200 रेपोस मोबाइल पेट्रोल पंप (RMPP) शुरू करने की है.

Share:

  • 24 घंटे में शख्स ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की 10 डोज़, जानिए क्या है मामला

    Mon Dec 13 , 2021
    ऑकलैंड। कोरोना वायरस (Corona virus) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत (New Variant Omicron) के बीच वैक्‍सीनेशन (Corona Vaccination) कराने को लेकर दुनिया भर की सरकारें जुटी हुई हैं। इसी बीच चौंकाने वाली खबर न्यूज़ीलैंड से आई है। लोग वैक्सीन की 2 डोज़ लगवाने के लिए परेशान हैं और न्यूज़ीलैंड के एक शख्स ने 24 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved