img-fluid

विराट कोहली के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, भगदड़ हादसे में एक्शन की मांग

June 06, 2025

नई दिल्ली। 4 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) ने बेंगलुरु में आईपीएल 2025 की ट्रॉफी (IPL 2025 Trophy) जीतने का जश्न मनाया था, जिसमें लाखों लोग शामिल हुए थे। हालांकि इस दौरान अचानक भगदड़ मची और 11 लोगों की जान चली गई। इस मामले पर आरसीबी के 4 अधिकारियों को 6 जून की सुबह गिरफ्तार किया गया था। अब केस में नया मोड़ आया है। किंग कोहली के खिलाफ अब शिकायत दर्ज की गई है।

क्रिकेटर विराट कोहली के खिलाफ कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एच.एम. वेंकटेश ने दर्ज कराई है। जवाब में पुलिस ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि शिकायत पर पहले से दर्ज मामले के तहत विचार किया जाएगा और चल रही जांच के दौरान इसकी जांच की जाएगी।


3 जून को पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला खिताब जीता। आरसीबी आईपीएल में 17 साल से ट्रॉफी का सूखा झेल रही थी। हालांकि आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद टीम का सूखा भी खत्म हुआ और टीम को पहली ट्रॉफी भी मिल गई। इस खुशी में आरसीबी ने अगले दिन 4 जून को बेंगलुरु में जश्न मनाने का फैसला किया।

अपने पसंदीदा खिलाड़ी और टीम को देखने के लिए बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान के बाहर करीब 3 लाख फैंस जमा हुए थे, जबकि स्टेडियम की क्षमता 35 हजार के करीब है। ऐसे में अचानक भगदड़ मची और 11 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा 30 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। कर्णाटक सरकार ने मृतकों के परिवार वालों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया। इसके बाद आरसीबी ने भी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख देने का ऐलान किया है।

Share:

  • बांग्लादेश में अप्रैल 2026 में होंगे चुनाव, मोहम्मद यूनुस ने किया ऐलान

    Fri Jun 6 , 2025
    नई दिल्ली: बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस (mohammed yunus) ने देश में अगले राष्ट्रीय चुनाव की घोषणा (announcement of national elections) कर दी है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि देश का अगला राष्ट्रीय चुनाव अप्रैल 2026 के पहले पखवाड़े (1 से 15 अप्रैल के बीच) में होगा. ईद-उल-अजहा की पूर्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved