img-fluid

कांग्रेस ने ओडिशा के जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया

September 27, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) ने ओडिशा के जिला अध्यक्षों के नामों (Names of District Presidents in Odisha) का ऐलान कर दिया (Announced) । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन नामों को मंजूरी दी ।


पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि ओडिशा में सुनील प्रधान को अनुगुल, सत्य शिबा दास को बालासोर, हरदीप सिंह को बरगढ़, नलिनी कांता मोहंती को भद्रक, प्रकाश चंद जेना को भुवनेश्वर, अनिल मेहर को बोलांगीर, बिन्ध्या बिनी साहू को बौध, प्रदीप्त कुमार दास को कटक, गिरिबाला बेहरा को कटक शहर, सेम हेमराम को देवगढ़, छविराज बिस्वाल को ढेंकनाल, दाशरथी गोमांगो को गजपति, रश्मी रंजन पटनायक को गंजाम पूर्व, रमेश चंद्र जेना को गंजम पश्चिम, देबप्रसाद नायक को जगतसिंहपुर, मागुनी बटाकृष्णा जेना को जाजपुर जिला का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, वहीं झारसुगुड़ा जिले के जीवन सार्थक दास, कालाहांडी के जलंधर नाइक, कंधमाल के चंद्र शेखर परिदा, केंद्रपाड़ा के डॉ. देबस्मृता शर्मा, क्योंझर के मनोज कुमार जेना और खोरधा के राजीब कुमार पटनायक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं।

कोरापुट जिले को रूपक तुरुक, मलकानगिरी को जी. श्रीनिवास राव, मयूरभंज पूर्व को पूर्ण चंद्र बिस्वाल, मयूरभंज पश्चिम को भूषण बिहारी साहू, नयागढ़ को डॉ. लिपिका माझी, नुआपाड़ा को रंजीत दास, पुरी को घसी राम माझी, रायगढ़ को राजेश कुमार मिश्रा, राउरकेला को अप्पाला स्वामी कडराका, संबलपुर को साबिर हुसैन, सुवर्णपुर को अमित कुमार गुरु, सुंदरगढ़ को विनोद पात्रा और झारसुगुड़ा जिले को निर्मल चंद नायक संभालेंगे।

केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी पत्र के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ओडिशा की जिला कांग्रेस समितियों के अध्यक्षों की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है। ये नियुक्तियां संगठन सृजन अभियान के तहत की गई हैं। इस पहल के तहत प्रत्येक जिले में नियुक्त अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षकों ने विस्तृत समीक्षा की, पार्टी पदाधिकारियों और अन्य हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया और अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। इन रिपोर्टों को प्रस्तुत करने के बाद प्रत्येक पर्यवेक्षक के साथ-साथ वरिष्ठ नेताओं के साथ व्यक्तिगत चर्चा की गई।

Share:

  • दंगाइयों को ऐसा सबक सिखाएंगे कि पीढ़ियां याद रखेंगी - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

    Sat Sep 27 , 2025
    लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि दंगाइयों को ऐसा सबक सिखाएंगे कि (We will teach the Rioters such Lesson that) पीढ़ियां याद रखेंगी (Generations will Remember it) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में हुए बवाल को लेकर कहा कि बरेली में वह विवाद को हवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved