भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections in Madhya Pradesh) के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही कांग्रेस संगठन ने लोकसभावार प्रभारी (Lok Sabha wise in-charge) भी नियुक्त कर दिए हैं। इसमें अधिकतर वर्तमान विधायक और पूर्व विधायकों को जिम्मेदारी दी गई। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी और पार्टी के महासचिव जितेंद्र सिंह ने रविवार को पीसीसी चीफ के प्रस्ताव पर 29 लोकसभा क्षेत्र के नए प्रभारियों को जिम्मेदारी दी है। विधायक जयवर्धन सिंह गुना की कमान संभालेंगे तो वहीं प्रियव्रत सिंह राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार धार में समन्वय बनाने के साथ चुनाव की गतिविधियों को गति देंगे।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved